[ad_1]
Last Updated:
गोविंदा कभी सुनीता से तलाक को लेकर तो कभी काम न मिलने की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर ने मुकेश खन्ना को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड ने उनके खिलाफ साजिश की थी और साजिश के तहत उन्हें इंडस्ट्री…और पढ़ें

गोविंदा ने कहा कि उन्होंने 100 करोड़ी फिल्म ठुकराई थी जिसका उन्हें अफसोस है.
हाइलाइट्स
- गोविंदा ने 100 करोड़ की फिल्म ठुकराई.
- बॉलीवुड ने गोविंदा के खिलाफ साजिश रची.
- गोविंदा ने खुद को थप्पड़ मारा.
नई दिल्ली. गोविंदा अब भले ही काफी समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी पत्नी सुनीता से तलाक की वजह से तो कभी अपने ही बयानों के चलते हीरो नंबर 1 लाइमलाइट में छाए रहते हैं. मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल के लिए दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में बात की. इसके साथ ही एक्टर का मानना है कि बॉलीवुड ने उनके खिलाफ साजिश करके उन्हें दर किनार किया.
मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर बात करते हुए गोविंदा ने कहा, ‘जब लोग लिख रहे थे कि मेरे पास काम नहीं है, तब मैंने असल में ₹100 करोड़ की फिल्म को मना कर दिया था. मैंने खुद को आईने में देखा और इस फैसले के लिए खुद को थप्पड़ भी मारा. मैंने सोचा, ‘तुम पागल हो गए हो, ये पैसे तुम्हारे भविष्य को सुरक्षित कर सकते थे.’ उस रोल की कहानी आजकल की फिल्मों में चलने वाली कहानियों जैसी थी’. हालांकि, उन्होंने अपने फैसले का बचाव करते हुए खुद के प्रति सच्चे रहने के महत्व पर जोर दिया. वो कहते हैं कि अपने आप से ईमानदार रहना और अपनी अंदरूनी आवाज सुनना बहुत जरूरी है.
‘इंडस्ट्री ने बदल डाला’
गोविंदा ने अपने करियर के मुश्किल दौर को भी याद किया. वो अपने सफर के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड पर उनके खिलाफ साजिश करने के आरोप लगाते हैं. वो कहते हैं कि बॉलीवुड के लोगों ने उनके खिलाफ साजिश करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की. वो बताते हैं, ‘मैंने एक ऐसा दौर देखा जब मुझे जानबूझकर निशाना बनाया गया और इंडस्ट्री से बाहर कर दिया गया. मैंने समझा कि एक अनपढ़ आदमी जैसे मैं, शिक्षित लोगों की दुनिया में आ गया था, और वे मुझे बाहर करना चाहते थे. मुझे नहीं पता था कि वे कितनी दूर तक जाएंगे, लेकिन साजिशें शुरू हो गईं. लोग मेरे घर के बाहर बंदूकों के साथ पकड़े गए. उस समय ने मुझे पूरी तरह बदल दिया’.
पहले भी छलक चुका है दर्द
ये पहली बार नहीं है जब हीरो नंबर 1 ने इंडस्ट्री में अपने संघर्ष के बारे में बात की. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए गोविंदा ने इस बात पर जोर दिया था कि पिछले 14-15 सालों में उन्हें लगभग 16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और वो भी सिर्फ बॉलीवुड के लोगों की वजह से हुआ है.
पत्नी ने तलाक की खबरों पर लगाया पूर्णविराम
अब अगर गोविंदा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो बीते कई दिनों से एक्टर की तलाक की खबरें छाई हुई थी. एक्टर की पत्नी सुनीता ने लगातार कई ऐसे बयान दिए थे जिससे सोशल मीडिया पर कयास लग रहे थे कि कपल 3 दशक तक साथ रहने के बाद अब अपनी राहें अलग करने वाला है. हालांकि सुनीता आहूजा ने अपने हालिया बयान से इन खबरों पर पूर्णविराम लगा दिया.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 10, 2025, 09:06 IST
[ad_2]
Source link