Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बेंगलुरु में हुई भगदड़ के बाद IPL ट्रॉफी परेड और जश्न के लिए सख्त दिशानिर्देश लागू करने की प्रक्रिया में है.

बोर्ड से लिखित मंजूरी… पुलिस की परमिशन.. सख्त हुआ BCCI, क्यों जारी किए दिशानिर्देश?

बीसीसीआई ने उठाए सख्त कदम.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बेंगलुरु में हुई भगदड़ के बाद IPL ट्रॉफी परेड और जश्न के लिए सख्त दिशानिर्देश लागू करने की प्रक्रिया में है. पिछले महीने इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. हजारों लोग एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे.

BCCI सचिव देवजीत सैकिया की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया, जिसमें उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया सदस्य थे. इंडिया टुडे ने सैकिया के हवाले से कहा कि बोर्ड ‘भविष्य में किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए हर जोखिम को बहुत गंभीरता से ले रहा है.’ इस घटना ने भारत की सबसे बड़ी खेल आपदाओं में से एक को जन्म दिया. BCCI ने शुरू में इस त्रासदी से खुद को अलग कर लिया था, यह कहते हुए कि इसमें उसकी कोई भूमिका नहीं थी.

रिपोर्ट में दिशानिर्देशों की एक सूची शामिल थी, जो सैकिया के अनुसार, अब सभी IPL फ्रेंचाइजी के लिए अनिवार्य होगी जो जीत का जश्न मनाना चाहती हैं. इन दिशानिर्देशों के तहत टीमों को खिताब जीतने के तीन से चार दिनों के भीतर जश्न मनाने से रोका जाएगा और त्वरित या जल्दबाजी में जश्न मनाने पर सख्त पाबंदी होगी. अब सभी कार्यक्रमों के लिए BCCI से पूर्व और लिखित मंजूरी, और जिला पुलिस, राज्य सरकारों और स्थानीय नागरिक अधिकारियों से औपचारिक स्वीकृति आवश्यक होगी.

इसके अलावा, टीमों को सभी स्थानों पर और खिलाड़ियों और स्टाफ के परिवहन के दौरान बहु-स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी, जिसमें हवाई अड्डे से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा शामिल होगी. कर्नाटक सरकार ने पहले ही एक नया भीड़ प्रबंधन विधेयक प्रस्तावित किया है, जो कार्यक्रम प्रबंधकों को जिम्मेदार ठहराता है और जुर्माना और तीन साल तक की कैद की सजा का प्रावधान करता है.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

बोर्ड से लिखित मंजूरी… पुलिस की परमिशन.. सख्त हुआ BCCI

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment