Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bengaluru Crime News; बेंगलुरु के लक्ष्मीपुरा क्रॉस इलाके में चोरों ने 830 किलो इंसानी बाल चुरा लिए, जिनकी कीमत 1 करोड़ रुपये है. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. वेंकटास्वामी के गोदाम से बाल चोरी हुए थे.

बोलेरो में आए 6 चोर, ताला तोड़ा, 27 बैग उठाए! सोना-चांदी नहीं, 1 करोड़ के बाल ले उड़े, पूरा गोदाम साफ!

बेंगलुरु में गोदाम से 1 करोड़ रुपये के बाल चोरी Representative image (Credit Meta AI)

हाइलाइट्स

  • बेंगलुरु में 1 करोड़ के इंसानी बाल चोरी.
  • 6 चोर बोलेरो SUV में आए और 27 बैग उठाए.
  • पुलिस चोरों की तलाश में जुटी.

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु के लक्ष्मीपुरा क्रॉस इलाके में एक चौंकाने वाली चोरी हुई. चोरों के एक गिरोह ने गोदाम से 830 किलो इंसानी बाल चुरा लिए, जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस अब इस गिरोह की तलाश कर रही है.

कैसे हुई चोरी?
73 साल के वेंकटास्वामी के. नाम के कारोबारी ने 12 फरवरी को अपना बालों का गोदाम हेब्बल से लक्ष्मीपुरा क्रॉस में शिफ्ट किया था. उनका गोदाम एक व्यावसायिक इमारत के बेसमेंट में था, जहां 27 बैग में इंसानी बाल रखे गए थे.

28 फरवरी की आधी रात के बाद, करीब छह बदमाश एक महिंद्रा बोलेरो SUV से आए. उन्होंने लोहे की रॉड से गोदाम का शटर तोड़ा, बालों से भरे बैग उठाए और गाड़ी में डालकर फरार हो गए.

चोरी के वक्त किसी ने देखा?
बता दें कि जब चोर बालों के बैग गाड़ी में रख रहे थे, तब एक स्थानीय निवासी ने उन्हें देखा. वे तेलुगू भाषा में बात कर रहे थे और बैग रखने की हिदायत दे रहे थे. उस व्यक्ति को लगा कि वे अपने ही बैग ला रहे हैं, इसलिए वह घर चला गया.

हालांकि, एक राहगीर को शक हुआ, क्योंकि कुछ बाल सड़क पर बिखरे थे. उसने 112 हेल्पलाइन पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी और लोकेशन शेयर कर दी.

पुलिस ने क्या किया?
हॉयसला पेट्रोल पुलिस मौके पर पहुंची और गोदाम का शटर आधा खुला पाया. पुलिस ने आसपास की दुकानों के मालिकों को जगाया और रात 1:50 बजे वेंकटास्वामी को सूचना दी. जब वे पहुंचे, तो देखा कि पूरा गोदाम खाली हो चुका था.

वेंकटास्वामी ने बताया कि चोरी हुआ माल पहले से खरीदार द्वारा जांचा और चिह्नित किया गया था. बालों की कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.

भारत से चीन तक पहुंचते हैं ये बाल
वेंकटास्वामी हैदराबाद के एक व्यापारी को बाल सप्लाई करते हैं, जो इसे बर्मा भेजता है. वहां से यह चीन पहुंचता है. चीन में इन बालों से विग (नकली बाल) और हेयर एक्सटेंशन बनाए जाते हैं.

भारत में कडप्पा, श्रीकाकुलम जैसे जिलों में लोग घर-घर जाकर बाल खरीदते हैं. इसके लिए 1,000 से 2,000 रुपये प्रति किलो तक दिए जाते हैं. फिर ये बाल एजेंट्स को बेचे जाते हैं, जो इसे व्यापारियों तक पहुंचाते हैं. भारतीय बालों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग है.

फोन पर किसी और की आवाज सुन रहे हैं? सावधान! साइबर ठगों का नया जाल, अभी चेक करें वरना खतरे में बैंक अकाउंट!

चोरी में किसी कारोबारी का हाथ?
लक्ष्मीपुरा इलाका बाल व्यापारियों से भरा पड़ा है. वेंकटास्वामी को शक है कि किसी व्यापारी को उनके गोदाम की जानकारी थी, इसलिए यह चोरी की गई.

पास की इमारतों में लगे CCTV कैमरों में चोरों और उनकी SUV की तस्वीरें आई हैं, लेकिन गाड़ी का नंबर साफ नहीं दिख रहा. पुलिस ने BNS धारा 305 (घर या गोदाम में चोरी) और 331 (अवैध प्रवेश) के तहत केस दर्ज किया है और बदमाशों की तलाश जारी है.

homecrime

बोलेरो में आए चोर, ताला तोड़ा, बैग उठाए,सोना-हीरा चांदी,1 करोड़ के बाल ले उड़े

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment