Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भांजे को अपनी मामी से इस कदर प्यार हुआ कि उसने अपने मामा की भी परवाह न की. अपने मामा का बसा बसाया घर उजाड़ कर उसके कत्ल की खौफनाक कहानी रच डाली. आइए जानते हैं पूरा…और पढ़ें

ब्यूटीफुल थी मामी, हैंडसम था भांजा, दोनों आ गए टच में, फिर सऊदी से आया मामा तो सपने हुए चूर…

मामी पर भांजा हुआ लट्टू. (सांकेतिक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
  • अवैध प्रेम संबंध के चलते बसा बसाया घर उजड़ा.

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रिश्ते के एक भांजे का दिल अपनी ही मामी पर आ गया. फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. मगर, थोड़े समय बाद ही दोनों के सपने चकनाचूर हो गए. दरअसल, मामा सऊदी से वापस आ गया और बिजनौर में रहकर ही कामकाज शुरू कर दिया. इससे मामी भांजे को मिलने में दिक्कत होने लगी और फिर भांजे ने अपने दोस्त संग मिलकर मामा फारुख के कत्ल की पटकथा लिख डाली. असरगरपुर के जंगल में मिले शव की शिनाख्त के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

दो लोगों के खिलाफ केस 
इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है. सोमवार की देर शाम असगरपुर गांव के जंगल में मालन नदी तटबंध पर बाइक पर सवार होकर 2 लोग पहुंचे. इन दो युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और भाग निकले. बाद में मरने वाले की पहचान 35 साल के फारुख निवासी मोहल्ला ढोलकियान के रूप में हुई.

डीजे पर नाच रहे थे बाराती, दुल्हन ने प्यार से दूल्हे को देखा, फिर जोर से चीख पड़ी

मेरठ जैसा हत्याकांड!
बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी के संबंध रिश्ते के भांजे मेहरबान से हो गए थे. इसी के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. एक बार फिर मेरठ जैसे हत्याकांड से यूपी दहल गया है. दोनों आरोपी फारुख को बाइक पर बैठाकर ले गए. पहले मेहरबान ने तमंचे से गोली मारी, मगर निशाना सटीक नहीं लगा, गोली हाथ को छूकर निकल गई. इसके बाद तमंचा उमर ने ले लिया और दो गोलियां चलाईं, जोकि फारूख की पीठ में जा लगी. इसके साथ ही पत्थर से उसका सिर भी कुचल दिया.

सोमवार की शाम कोअसगरपुर के जंगल में मालन नदी के तटबंध के पास शव पड़ा मिला. हत्यारे सिल्वर रंग की बाइक से भाग निकले थे. पुलिस ने पास के गांव में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो दोनों आरोपी बाइक से जाते नजर आए. फुटेज लोगों को दिखाई गई तो एक ग्रामीण ने पहचान लिया कि एक आरोपी जिम में जाता है. मृतक की शिनाख्त करने के बाद उसके भाई नईम ने रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें मेहरबान और उमर को नामजद कराया है. आरोपी किरतपुर के मोहल्ला अफगानान के रहने वाले हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या को अंजाम देने के लिए पास के ही गांव से पांच दिन पहले तमंचा खरीदा था.

सऊदी से आया था वापस
फारुख पहले सऊदी अरब में रहकर काम करता था, जहां से पैसा कमाने के बाद वह अपने घर किरतपुर लौट आया. यहां उसने छोटा हाथी वाहन खरीदा और उसे चलाकर घर परिवार का खर्च उठाने लगा था. फारूख के फिर से सऊदी नहीं जाने की बात मेहरबान को अखरने लगी थी. उसके संबंध अपनी मामी यानि फारुख की पत्नी से थे. इन संबंधों में उसका घर रहना आड़े आ रहा था. आरोपी मेहरबान गांव-गांव जाकर कपड़ों की फेरी करता है. आरोपी मेहरबान मृतक की चचेरी बहन का बेटा है.

homeuttar-pradesh

ब्यूटीफुल थी मामी, हैंडसम था भांजा, दोनों आ गए टच में, फिर सऊदी से आया मामा…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment