[ad_1]
Last Updated:
यशराज फिल्म्स 2026 में UK में तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग शुरू करेगा. जिससे 3000 नौकरियां बनेंगी. कीर स्टार्मर ने मुंबई में इसकी घोषणा की. भारत-UK संबंधों को मजबूती मिलेगी.

यशराज फिल्म्स (YRF) ने अपनी आने वाली तीन बड़ी फिल्मों का ऐलान किया है. साथ ही शूटिंग 2026 की शुरुआत से यूनाइटेड किंगडम (UK) में शुरू होगी. यशराज फिल्म्स के इस कदम से ब्रिटेन में 3,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी. जो अर्थव्यवस्था के नजरिए से भी बदलाव लेकर आएगा. इस घोषणा की जानकारी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने खुद मुंबई में दी.
भारत और ब्रिटेन का फिल्म उद्योग
ब्रिटेन का फिल्म उद्योग सालाना 12 बिलियन पाउंड का आर्थिक योगदान देता है और देशभर में 90,000 लोगों को रोजगार प्रदान करता है. वहीं भारत विश्व का सबसे बड़ा फिल्म उत्पादक देश है. यशराज फिल्म्स का ब्रिटेन में 8 साल बाद यह बड़ा कदम इस बात का संकेत है कि भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते का असर अब दिखने लगा है.
क्या बोले पीएम कीर स्टार्मर
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस मौके पर कहा, “बॉलीवुड ब्रिटेन में वापसी कर रहा है. रोजगार, निवेश और नए अवसर इससे बढ़ने में मदद मिलेगी. यह साझेदारी भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते के असली उद्देश्य को साकार करती है. विकास को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करना और दोनों देशों की जनता के लिए फायदे सुनिश्चित करना.”
यशराज फिल्म्स ने क्या कहा
यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा — “यूके हमेशा हमारे लिए बेहद खास रहा है. हमारी कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ), वहीं फिल्माई गई थीं. प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का हमारे स्टूडियो आना और इस साझेदारी पर हस्ताक्षर करना हमारे लिए सम्मान की बात है. हमने इस अवसर पर भारत और यूके के बीच कंटेंट निर्माण के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर सहयोग के रास्तों पर चर्चा की.”
DDLJ के 30 वर्ष
“यह बेहद खास है कि हम DDLJ के 30 वर्ष पूरे होने के मौके पर फिर से यूके लौट रहे हैं. हम वर्तमान में इस फिल्म का अंग्रेजी स्टेज म्यूजिकल कम फॉल इन लव (CFIL) यूके में प्रोड्यूस कर रहे हैं. यूके का इंफ्रास्ट्रक्चर, तकनीक और टैलेंट बेजोड़ है, और हम इस रचनात्मक रिश्ते को और मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं.”
क्या होंगे लाभ
आज की यह घोषणा भारत-यूके सांस्कृतिक संबंधों के नए युग की शुरुआत का प्रतीक मानी जा रही है. यह न केवल दोनों देशों में नए रोजगार और निवेश के अवसर पैदा करेगी, बल्कि रचनात्मक आदान-प्रदान को भी नई दिशा देगी.
भारत-यूके सहयोग से बनी फिल्में
गौरतलब है कि अतीत में भारत-यूके सहयोग से बनी फिल्मों में स्लमडॉग मिलेनियर जैसी वैश्विक सफलता शामिल रही है, जिसने मात्र £12 मिलियन के बजट पर £300 मिलियन की कमाई की थी. यह साबित करते हुए कि जब ब्रिटिश तकनीक और भारतीय कहानी कहने की कला एकजुट होती हैं, तो नतीजा विश्व स्तर पर असाधारण होता है.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
[ad_2]
Source link