Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

ब्रेन के लिए नुकसानदायक है रूम हीटर ! ज्यादा चलाने से मौत का बढ़ेगा खतरा, डॉक्टर्स ने दी चेतावनी

Safety Tips To Use Room Heater: इस वक्त पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है और इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. बढ़ती ठंड से बचने के लिए तमाम लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. सर्दी में रूम हीटर ठंड से बचाता है, लेकिन इससे सेहत को नुकसान हो सकता है. डॉक्टर्स की मानें तो रूम हीटर का इस्तेमाल सावधानी के साथ और कम से कम करना चाहिए. कमरे में हीटर का ज्यादा यूज किया जाए, तो हवा में ऑक्सीजन का स्तर कम हो सकता है. इससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है. अगर हीटर के पास अधिक समय तक रहा जाए, तो यह आग लगने का कारण भी बन सकता है. अस्थमा और सांस के मरीजों को रूम हीटर से बचना चाहिए, वरना इससे नुकसान हो सकता है.

न्यूरोलॉजिस्ट भी चेतावनी देते हैं कि रूम हीटर और ब्लोअर का लगातार इस्तेमाल हमारे शरीर के लिए सुरक्षित नहीं है. न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ यतीश बंसल का कहना है कि रूम हीटर के कारण कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ सकता है. यह गैस हमारे शरीर में खून की कमी का कारण बन सकती है, जिससे ब्रेन हैमरेज या इंटरनल ब्लीडिंग जैसे गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं. इस कारण सर्दी के मौसम में इन चीजों का उपयोग सोच-समझकर और सावधानी से करना चाहिए. अगर किसी व्यक्ति को इन समस्याओं का खतरा हो, तो रूम हीटर यूज न करें.

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सोनल बंसल के अनुसार हीटर और ब्लोअर की गर्म और शुष्क हवा स्किन के लिए हानिकारक हो सकती है. यह हवा त्वचा की नमी को छीन लेती है, जिससे त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. इसके कारण त्वचा पर खुजली, जलन और अन्य समस्याएं हो सकती हैं. अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक इन उपकरणों के संपर्क में रहता है, तो उसकी त्वचा को गंभीर नुकसान हो सकता है. यह बालों के लिए भी सुरक्षित नहीं है. अगर किसी व्यक्ति के सिर की त्वचा पर हीटर की गर्म हवा ज्यादा देर तक पड़ती है, तो इससे बालों का झड़ना भी हो सकता है.

डॉक्टर्स का कहना है कि अगर आप रूम हीटर का उपयोग करते हैं, तो इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी है. आप पूरी रात हीटर को चालू करके न रखें. अगर ऐसा करें तो कमरा बंद न करें. कमरे में हवा आना भी जरूरी है, ताकि हवा में ऑक्सीजन का स्तर सही बना रहे. हीटर को एक सुरक्षित और उचित तापमान पर सेट करें ताकि यह अधिक गर्म न हो और हवा का संतुलन बना रहे. हीटर की नियमित सर्विसिंग भी जरूरी है, ताकि यह सही तरीके से काम करता रहे और किसी भी प्रकार के तकनीकी खराबी से बचा जा सके. रूम हीटर से आग लगने का खतरा भी बना रहता है, खासकर यदि इसे सही तरीके से न रखा जाए. ऐसे में यह जरूरी है कि आप हीटर को ऐसी जगह पर रखें जहां आग लगने का कोई जोखिम न हो.

यह भी पढ़ें- 100 साल तक हार्ट रहेगा हेल्दी ! अमेरिकन डॉक्टर के बताए 2 गोल्डन रूल करें फॉलो, मिलेगा गजब का रिजल्ट

Tags: Health, Trending news, Winter season

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment