[ad_1]
Last Updated:
नीता अंबानी ने भारतीय टीम को अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 जीतने पर बधाई दी. निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. जी. त्रिशा ने 3 विकेट और 44 रन बनाए.
![ब्लू गर्ल्स फिर चैंपियन! नीता अंबानी U19 टी20 वर्ल्ड कप जीत से हुईं गदगद, कहा- हमें गर्व है ब्लू गर्ल्स फिर चैंपियन! नीता अंबानी U19 टी20 वर्ल्ड कप जीत से हुईं गदगद, कहा- हमें गर्व है](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-03-125308-2025-02-f45db52573962e10de1f1a935f325b17.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) की सदस्य नीता अंबानी अंडर 19 टी20 विश्व कप जीत पर भारतीय टीम को दी बधाई
हाइलाइट्स
- भारतीय टीम ने U-19 महिला टी20 विश्व कप जीता।
- नीता अंबानी ने टीम को बधाई दी।
- जी. त्रिशा ने 3 विकेट और 44 रन बनाए।
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी ने भारतीय टीम को आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का खिताब जीतने पर बधाई दी है. निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम ने (रविवार) 2 फरवरी को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता. जी. त्रिशा ने 15 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया फिर 44 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया.
टीम इंडिया के प्रदर्शन की सराहना करते हुए, आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) की सदस्य नीता अंबानी ने कहा, “फिर से चैंपियंस! हमारी अद्भुत ब्लू गर्ल्स को लगातार दूसरे साल अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई! क्या शानदार जीत है! आपकी मेहनत, जुनून, प्रतिभा और कड़ी मेहनत ने हमें गर्वित किया है. आपने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत, भारतीय खेल और भारतीय महिलाएं वास्तव में अजेय हैं. आपकी कहानियां और आपकी यात्राएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं. चमकते रहो!”
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने रविवार को फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया. भारत की स्पिन तिकड़ी ने 20 ओवर में पूरी टीम को महज 82 रन पर आउट कर दिया. त्रिशा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके जबकि आयुषी शुक्ला, परुणिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. 11.2 ओवर में 1 विकेट खोकर भारत ने जीत का लक्ष्य हासिल किया और लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बने.
New Delhi,Delhi
February 03, 2025, 12:57 IST
[ad_2]
Source link