Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में आपने कई एक्टर और डायरेक्टर की कहानी सुनी होगी. एक एक्टर-डायरेक्टर ऐसे हुए जिन्होंने कभी पुजारी का काम किया था. फिर वह मायानगरी आए और फिल्में बनाने लगे. एक तो उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्…और पढ़ें

ब्लॉकबस्टर देने वाला वो खिलाड़ी, कभी हुआ करता था पुजारी, करवाता था सत्यनारायण की कथा, ऋषि कपूर संग भी किया काम

हाइलाइट्स

  • पुजारी से एक्टर और फिर बना डायरेक्टर
  • उमेश शुक्ला की चमकी किस्मत
  • OMG थी ब्लॉकबस्टर
किस्मत और जुनून इंसान को कहां से कहां ले जाता है. सपने ही होते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए एक शख्स अपना घर-बार व शहर छोड़कर दूसरी नगरी जाता है. कुछ इस राह में फेल होते हैं तो कुछ सफल होते हैं. ऐसी ही कहानी बॉलीवुड के हीरो-डायरेक्टर की है. जो कभी पुजारी हुआ करते थे. घर घर में पूजा पाठ करवाया करते थे. ग्रेजुएशन तक उन्होंने यही सब काम किया. आगे चलकर वह मायानगरी आए और उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म बना डाली.

ये कोई और नहीं बल्कि उमेश शुक्ला हैं जिन्हें आप ओएमजी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए जानते हैं. उनका जन्म ब्रह्मम्ण परिवार में हुआ. परिवार में दादा-पापा-चाचा सभी पुजारी का काम करते थे. यही चीज उमेश ने भी सीखी और उन्होंने भी काफी समय तक ये सब किया. कभी वह सत्यनारायण की कथा करने जाते तो कभी मां लक्ष्मी की पूजा.

पुजारी से एक्टर और फिर बना डायरेक्टर

मगर उमेश शुक्ला वो इंसान थे जो कुछ नया करना चाहते थे. अपनी सपनों की दुनिया में खो जाना चाहते थे. बस अपने टेलेंट की पोटली लेकर वह मुंबई पहुंचे और साल 1994 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म यार गद्दार से उन्होंने एक्टिंग डूबये किया. आगे चलकर वह साल 1996 में अक्षय कुमार की खिलाड़ी का खिलाड़ी में भी नजर आए. उन्होंने ऋषि कपूर-अमिताभ बच्चन के साथ ‘102 नॉट आउट’ भी काम किया. इस फिल्म का उन्होंने डायरेक्शन किया है.

उमेश शुक्ला का करियर
एक्टिंग में कुछ खास सफलता नहीं मिली तो उमेश शुक्ला ने डायरेक्शन और लेखन में किस्मत अजमाई. साल 2003 में आई तुषार कपूर की कुछ तो है के उन्होंने डायलॉग लिखे. फिर साल 2005 में बचके रहना रे बाबा का स्क्रीनप्ले लिखा. उन्होंने ढूंढते रह जाओगे, फुल एन फाइनलर से लेकर गोपाला गोपाला जैसी फिल्मों पर भी लेखन किया.

उमेश शुक्ला की चमकी किस्मत
मगर उमेश शुक्ला को फेम मिला OMG से. साल 2012 में आई ओह माय गॉड उन्होंने लिखी भी और डायरेक्ट भी की. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़फाड़ कमाई करने में सफल हुई. ये आस्तिक vs नास्तिक की बहस पर आधारित थी. जहां एक शख्स ने भगवान पर केस कर दिया है. कोर्ट में ये मामला है. ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि दोबारा इसका सीक्वल भी बना.

OMG थी ब्लॉकबस्टर
ओएमजी ऑस्ट्रेलियाई फिल्म द मैन हू सूड गॉट से प्रेरित थी. फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, मिथुन चक्रवर्ती से लेकर कई बड़े सितारे नजर आ गए. फिल्म के टॉपिक ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 149 करोड़ का कारोबार किया और ब्लॉकबस्टर बन गई. साल 2023 में इसका सीक्वल बना जिसका डायरेक्शन अमित राय ने किया था.

उमेश शुक्ला की आने वाली फिल्म
आजकल उमेश शुक्ला अपनी आने वाली फिल्म हीर एक्सप्रेस में बिजी चल रहे हैं. ये फिल्म 8 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है. इस बीच उन्होंने अपने काम को लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह एक ब्राह्मण परिवार से आते हैं. ग्रेजुएशन तक उन्होंने लोगों के घर में पूजा पाठ करवाने का काम किया है. वह धोती कुर्ता पहनकर जाया करते थे और सत्यनारायण की कथा से लेकर लक्ष्मी पूजा करवाते थे.

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

ब्लॉकबस्टर देने वाला वो खिलाड़ी, कभी हुआ करता था पुजारी, करवाता था पूजा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment