Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sawan 2025: मुरादाबाद में सावन के महीने में शिवजी की सुंदर पीतल मूर्तियों की मांग बढ़ी है. अमेरिका, कनाडा जैसे देशों से भी ऑर्डर मिल रहे हैं. मनीष अग्रवाल के अनुसार, मूर्तियां हर साइज और कीमत में उपलब्ध हैं.

हाइलाइट्स

  • मुरादाबाद में पीतल की शिवजी की मूर्तियों की विदेशों में भी मांग बढ़ी.
  • सावन के महीने में शिवभक्तों के लिए खास मूर्तियां बनाई जा रही हैं.
  • अलग-अलग साइज और कीमत में उपलब्ध हैं ये मूर्तियां.
मुरादाबाद: सावन का पावन महीना चल रहा है. इस पूरे महीने में शिवभक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं. कई लोग शिवजी से जुड़ी चीजों की खरीदारी भी करते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर से एक खास मूर्ति की डिमांड देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आ रही है. मुरादाबाद, जिसे पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है, वहां इन दिनों भगवान शंकर की सुंदर पीतल मूर्तियां तैयार की जा रही हैं. इन मूर्तियों की मांग अमेरिका, कनाडा जैसे देशों से भी बढ़ी है.

शिवभक्तों के लिए बनाई गई है खास मूर्ति
पीतल कारोबार से जुड़े मनीष अग्रवाल बताते हैं कि सावन का महीना पूरी तरह से शिवजी को समर्पित होता है. इस दौरान शिवभक्त पूजा-पाठ में जुट जाते हैं. ऐसे में लोगों को भगवान भोलेनाथ से जोड़ने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए खास आकृतियों में शिवजी की मूर्तियां तैयार करवाई जा रही हैं. भक्त इन मूर्तियों को अपने घर में स्थापित कर पूजा कर सकते हैं. उनका मानना है कि इससे लोगों को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

हर साइज और कीमत में उपलब्ध है मूर्ति
मनीष अग्रवाल के मुताबिक ये मूर्तियां अलग-अलग साइज और कीमतों में बनाई जा रही हैं. कोई भी इच्छुक व्यक्ति मुरादाबाद के बर्तन बाजार स्थित उनकी दुकान पर जाकर या फिर मोबाइल पर संपर्क करके अपनी पसंद की मूर्ति खरीद सकता है. हर मूर्ति की डिटेल के साथ जानकारी दी जा रही है ताकि ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से मूर्ति चुन सकें.

homeuttar-pradesh

भक्तों को भा रही, भोलेनाथ की ये खास मूर्तियां, विदेशों से भी आ रही डिमांड!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment