Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सलमान खान 30 मार्च 2025 को ईद पर फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों पर कहा कि भगवान-अल्लाह पर भरोसा है. काला हिरण केस के कारण बिश्नोई समाज नाराज है.

‘भगवान अल्लाह पर…’ लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर पहली बार सलमान खान बोले, आखिर प्रॉब्लम है क्या, बता गए

लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर पहली बार सलमान खान बोले

हाइलाइट्स

  • सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर प्रतिक्रिया दी.
  • सलमान ने कहा, “भगवान-अल्लाह पर भरोसा है.”
  • सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को रिलीज होगी.

सलमान खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाले हैं. 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर सिकंदर आ रही है जिसमें वह लीड रोल में हैं. इस बीच पहली बार सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई से मिलने वाली धमकियों, फायरिंग कांड और सिक्योरिटी को लेकर रिएक्ट किया है. पिछले साल एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कई राउंड की फायरिंग हुई थी तो खुलेआम गैंगस्टर ने कई बार धमकियां भी दी. अब सलमान खान ने बड़े बात कही है.

सलमान खान ने सिकंदर के एक इवेंट में सुरक्षा और धमकी भरे माहौल को लेकर रिएक्ट किया. ये पहला मौका था जब लॉरेंस गैंग से मिली धमकियों के बीच उन्होंने साफ तौर पर कुछ कहा है. उन्होंने साफ कहा कि कभी कभी कुछ लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है. यही प्रॉब्लम है.

लॉरेंस गैंग पर बोले सलमान खान
सलमान खान ने सुरक्षा के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘भगवान-अल्लह सब उनपर है. जितनी उम्र लिखी है. उतनी लिखी है. बस यही है. कभी कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है. बस वही प्रॉब्लम हो जाती है.’

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के बीच डर के माहौल में जीने को लेकर पूछे गये सवाल पर सलमान खान ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनके फैंस पिछले लंबे समय से उन्हें लेकर चिंता में हैं. जब ये बात सिकंदर कह रहे थे तो पहले अपनी एक उंगली से ऊपर ईश्वर के होने का संकेत दिया और फिर इस सवाल का संक्षिप्त में जवाब दिया. पढ़िए सलमान खान का बयान

अल्लाह है, भगवान सब ऊपर हैं… जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यही है. कभी-कभी इतने लोगों (सिक्योरिटी) को साथ में लेकर चलते हैं, ये प्रॉब्लम हो जाती है.

लॉरेंस बिश्नोई क्यों पड़ा है सिकंदर के पीछे
ये मामला साल 1998 में आई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के समय का है. ब सलमान खान और सभी कास्ट वाले फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तब सलमान खान पर आरोप लगे कि कथित तौर पर उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था. लेकिन एक्टर व उनके परिवार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया. बता दें बिश्नोई समाज काले हिरण को काफी मानता है और अपनी जान तक न्यौछावर करते हैं. इस केस के बाद एक्टर उन्होंने काफी विरोध भी किया था.

ये मामला फिर कोर्ट भी पहुंचा और सलमान खान को 2006 में सीजेएम कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई थी तो जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी. मगर 50 हजार रुपये के निची मुचलके पर 7 अप्रैल 2018 को सलमान को जमानत दे दी गई थी. वहीं, साल 2016 में राजस्थान हाई कोर्ट ने सलमान को काला हिरण केस में बरी कर दिया था. मगर बिश्नोई समाज आज भी सलमान खान से नाराज है.

homeentertainment

‘भगवान अल्लाह पर…’ लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर पहली बार सलमान खान बोले

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment