Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मुंबई. अमिताभ बच्चन के लिए साल 2024 काफी खास रहा. इस साल उनकी ‘कल्की 2898’ एडी रिलीज हुई, जिसमें उनके एक्शन अवतार को पंसद किया गया. इसी साल रजनीकांत संग ‘वैट्टायन’ में काम किया. इस फिल्म के लिए दोनों लगभग 4 दशक बाद साथ काम किया. अमिताभ ‘केबीसी 16’ को होस्ट कर रहे हैं. इस बीच वह न्यू ईयर वेकेशन पर गए. वेकेशन से लौटते वक्त उन्होंने अपने ब्लॉग में रूटीन लाइफ में होने वाले बदलावों को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने मोबाइल को लत को एक बुरी आदत बताया है.

अमिताभ बच्चन नए साल पर छुट्टियां मनाकर लौट आए हैं. अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी दी. ब्लॉग में बड़े खूबसूरत अंदाज में उन्होंने लिखा, ‘एकांत में बिताया समय एन्जॉय से भरा था और अब वो (एन्जॉयमेंट) मेरे काम और रूटीन लाइफ में बदल जाएगा. हम आज सुबह अपने घर के लिए निकल पड़े हैं.”

अमिताभ बच्चन ने एकांत में मनाया न्यू ईयर

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “और एकांत का आनंद अब काम और दिनचर्या के आनंद में बदल गया है. दिनचर्या बुजुर्गों की विरासत बन गई है.” इसी ब्लॉग में उन्होंने लिखा, “ये भी क्या अजब बिमारी है. प्रातःकाल उठकर ही, प्रभु दर्शन के पूर्व, नज़र इस यंत्र मोबाइल पे जाती है, क्या लिखा है किसने क्रूर!! पन्ने पर्दे पलटने पर (वाह भाई वाह, alliteration जिंदाबाद ), पन्ने पर्दे पलटने पर , अब समझ लिया है हमने, बेहतर वो था प्रभु के आगे, बैठें टेके घुटने!! जय सिया राम, जय श्री राम.”

‘भगवान के दर्शन से पहले…’ न्यू ईयर वेकेशन से लौटते ही अमिताभ बच्चन ने लिखा ब्लॉग, बताई क्या है अजीब बीमारी

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में मोबाइल को अजीब बीमारी बताया.

अमिताभ बच्चन ने मोबाइल को बताया बीमारी

अमिताभ ने इसे अंग्रेजी में भी बताया है. वह मोबाइल को बीमारी बता रहे हैं. लिखते हैं भगवान के दर्शन करने पहले ही लोग मोबाइल के दर्शन करते हैं. देखते हैं किसने क्या-क्या लिखा है. सबसे बेहतर की भगवान के सामने मत्था टेके. बता दें, अमिताभ ने एक दिन पहले इंस्टा पोस्ट कर रतन टाटा, तबला वादक जाकिर हुसैन, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और दिग्गज फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल को ट्रिब्यूट दिया था और भारत को धर्म निरपेक्षता की मिसाल बताया.

Tags: Amitabh bachchan

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment