Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं. वह देशभर में घूम-घूमकर म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने गुरुवार रात मुंबई में अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. उस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का मजाक उड़ाया और अल्लू अर्जुन के स्टाइल में कहा- ‘आज मैं झुकेगा नहीं’. पिछले कुछ समय में दिलजीत को कई नोटिस मिले हैं, जिनमें उनसे ड्रग्स और शराब के बारे में गाने न गाने की सलाह दी गई है.

दिलजीत दोसांझ की टीम की तरफ से इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वह कहते हैं, ‘मैंने अपनी टीम से पूछा कि कोई एडवाजरी तो जारी तो नहीं हुई है. उन्होंने बोला सब ठीक है. आज सुबह उठा तो पता चला कि एडवाइजरी जारी हो गई है. लेकिन आप फिक्र न करें, सारी एडवाइजरी मेरे ऊपर और आप जितना मजा करने आए हैं, मैं डबल मजा करके दूंगा.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment