[ad_1]
Last Updated:
Actor Nitish Bharadwaj On Krishna Caste: बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भगवान श्रीकृष्ण का रोल निभाकर नितीश भारद्वाज मशहूर हुए थे. दिग्गज एक्टर का अब श्रीकृष्ण की जाति पर बेबाक बयान वायरल हो रहा है. पिछले साल मथु…और पढ़ें

नितीश भारद्वाज ने ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण का रोल निभाया था. (फोटो साभार: Instagram@nitishbharadwaj.krishna)
हाइलाइट्स
- नितीश भारद्वाज का श्रीकृष्ण की जाति पर बयान वायरल
- नितीश ने कहा, ‘सारी जातियां मुझमें हैं.’
- नितीश ने शो ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था.
नई दिल्ली: श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है. वे करुणा और प्रेम के प्रतीक हैं जो महाभारत और पुराण जैसे महान ग्रंथों में एक योद्धा, नायक, शिक्षक और दार्शनिक के रूप में नजर आए. श्रीकृष्ण हिंदू ग्रंथ भगवद गीता के मुख्य पात्र हैं, जिसमें वे धर्म, कर्म और सच के बारे में बताते हुए जिंदगी का सार समझाते हैं. वे कई रूप और नाम से पूजे जाते हैं, इसलिए उनकी जाति पर भी खूब बातें बनीं और बहस हुई.
भगवान कृष्ण को आमतौर पर यादव वंश का समझा गया जो एक क्षत्रिय वर्ण है. वे मथुरा में जन्मे थे. वासुदेव और देवकी उनके माता-पिता थे, लेकिन उनका लालन-पालन नंदबाबा और यशोदा के घर पर हुआ था, ताकि उन्हें दुष्ट राजा कंस से बचाया जा सके. मथुरा में पिछले साल तब विवाद खड़ा हो गया था, जब दुकानों और घरों के बाहर लिखा मिला कि श्रीकृष्ण जाट थे. दरअसल, श्रीकृष्ण की जाति को लेकर अलग-अलग धारणाएं प्रचलित हैं, जिसे लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल करते रहे हैं. लेकिन, श्रीकृष्ण की जाति पर दिग्गज एक्टर नितीश भारद्वाज की व्याख्या काफी दिलचस्प है, जो बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में उनका किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए थे.
भगवान कृष्ण पर नितीश भारद्वाज का बेबाक बयान वायरल
नितीश भारद्वाज के एक इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं, ‘मैं कलाकार के रूप में शूद्र हूं. मैं जब उपनिषद-वेदांत पर बोलता हूं, तो मैं वेदांत का उपासक और साधक हूं. उस नाते से मैं ब्राह्मण हूं, क्योंकि मैं ब्रह्म की खोज कर रहा हूं. अगर मैं बिजनेस कर रहा हूं, तो मैं वैश्य हूं. मैं सेना में तो नहीं हूं, लेकिन समाज में अगर असत्य के खिलाफ लड़ रहा हूं, तो मैं क्षत्रिय हूं.’
नितीश भारद्वाज: सारी जातियां मुझमें हैं
नितीश भारद्वाज फिर श्रीकृष्ण का जिक्र करते हुए अपनी बात समझाते हैं, ‘सारे वर्ण मुझमें हैं, सारी जातियां मुझमें हैं. यह किसने दिखाया पहली बार? कृष्ण ने दिखाया. जन्म से क्षत्रिय, पले-बढ़े थे नंदबाबा के यहां, वहां ग्वाला-अहीर, तो वहां वैश्य. जनमानस के साथ खेले, तो शूद्रों के साथ खेले. वेणुवादन किया तो कला है, कलाकार हैं. नृत्य किया, तो कलाकार हैं. परम योगेश्वर कहलाए गीता के माध्यम से, तो ब्राह्मण हैं.’ नितीश भारद्वाज ने बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भगवान श्रीकृष्ण का दमदार रोल निभाया था, जिसकी वजह से लोग उन्हें आज भी भरपूर प्यार और सम्मान देते हैं.
[ad_2]
Source link