[ad_1]
Last Updated:
अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ में अपने डांस के लिए मशहूर प्रिया प्रकाश वारियर ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में भावुक होकर रो पड़ीं. AI द्वारा निर्मित एक वीडियो, जिसमें अभिनेता विजय उनके प्रदर्शन की प्रशंसा …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- फिर चर्चा में आई प्रिया प्रकाश वारियर
- अजित की गुड बैड अग्ली के गाने पर डांस कर प्रिया ने लूटी लाइमलाइट
- फिर AI ने किया ऐसा प्रैंक कि देखते ही निकले आंसू
नई दिल्लीः अजित कुमार (Ajith Kumar) की हालिया फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ (Good Bad Ugly) को मिली- जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं और 13 दिन के बाद भी फिल्म अपनी लागत नहीं निकाल सकी. लेकिन अजित के बफादार फैंस के लिए उनकी हर एक फिल्म अच्छी ही होती है. फिल्म एक्शन से भरपूर है जिसमें अजित अपने प्रतिष्ठित पुराने और स्टाइलिश नए लुक में हैं और इसलिए इसे फैंस ‘थाला स्पेशल’ के रूप में सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन इसका बजट 270 से 300 करोड़ रुपए है. बहरहाल, यहां हम प्रिया प्रकाश वारियर के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने अजित की हालिया रिलीज फिल्म के गाने पर अपना एक डांस वीडियो बनाकर शेयर किया था.
प्रिया वारियर ने डांस ट्रिब्यूट से जीता दिल
दरअसल, गुड बैड अग्ली के गाने पर डांस के जरिए अभिनेत्री को जबरदस्त तारीफें मिली हैं और सरप्राइज वीडियो को देख प्रिया बेहद भावुक हो गई हैं, उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे. फिल्म में एक आश्चर्यजनक स्टैंडआउट अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर हैं, जिन्होंने अपनी भूमिका के लिए काफी प्रशंसा अर्जित की है. खासतौर से उन्होंने सिमरन द्वारा मूल रूप से किए गए Tak Tak Pesum Sultana गाने पर एक बेहतरीन डांस को फिर से बनाया, जिसने दर्शकों के साथ एक उदासीन राग छेड़ दिया. उनके परफोर्मेंस को बड़े पैमाने पर प्रशंसा मिली है वीडियो देख एक्ट्रेस की आंखों में आंसू आ गए. उसी दौरान अचानक से थलापति विजय का एक वीडियो आया जिसमें वे अभिनेत्री को बधाई दे रहे थे.
[ad_2]
Source link