[ad_1]
Last Updated:
Agra News: आगरा में रहने वाले एक शख्स को अपने भाई की साली से प्यार हो गया. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. मगर, अब इस लव स्टोरी का जो अंजाम हुआ है उससे सब सन्न हैं.

आगरा में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप.
हाइलाइट्स
- आगरा में युवक ने भाई की साली की हत्या कर खुद को भी मारा.
- प्रेम संबंध के चलते हुआ विवाद, दोनों की मौके पर मौत.
- पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बड़ी सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को अपने भाई की सगी साली से प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों के बीच संबंध भी बन गए. फिर 1 दिन कुछ ऐसा हुआ कि सबकुछ बर्बाद हो गया. आइए बताते हैं पूरा मामला…
दोहरे हत्याकांड से हड़कंप
आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहनकलां में बुधवार को दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया. भाई की ससुराल में युवक ने मौत का खेल खेला. युवक ने पहले भाई की साली की गोली मारकर हत्या की. फिर बाद में खुद को गोली मारकर जान दे दी. एक ही घर में दो लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पति को सूझी शरारत, कमरे में लगाए हिडन कैमरे, रिकॉर्ड किए रात के वो पल…अफसरों के छूटे पसीने
लड़का लड़की का था प्रेम संबंध
फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि लड़के का अपने भाई की सगी साली से अफेयर चल रहा था. दोनों के बीच अवैध संबंध थे. एक दिन लड़की और लड़के के बीच कुछ बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों की जान चली गई.
इसलिए मारी गोली
पुलिस ने बताया कि दीपक के भाई की ससुराल रहनकलां में हैं. बुधवार को वो रहनकलां आया. यहां बड़े भाई की साली ज्योति से उसकी कुछ बात हुई. इसके बाद उसने ज्योति को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. तभी दीपक ने खुद को भी गोली मार ली. दोनों की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
[ad_2]
Source link