[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड के फेमस रैपर बादशाह इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबर आई थी कि उन पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने जुर्माना लगाया गया है. बताया गया कि सड़क पर रॉन्स साइड से थार गाड़ी चलाने पर उनका चालान काटा गया था, लेकिन अब सच्चाई कुछ और ही निकलकर सामने आई है. बादशाह ने खुद कंफर्म करते हुए बताया कि यह खबर पूरी तरह से गलत है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास थार गाड़ी ही नहीं है.
बादशाह ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए चालान कटने की आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘भाई, थार तो मेरे पास है ही नहीं, ना मैं उस दिन ड्राइव कर रहा था. मुझे व्हाइट वेलफायर में ले जाया जा रहा था और हम हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं, चाहे गाड़ियां हों या गेम.’
(फोटो साभार: Instagram@badboyshah)
जानिए क्या है पूरा मामला?
खबरों के मुताबिक, फेमस सिंगर और रैपर बादशाह 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को गुरुग्राम में करण औजला के म्यूजिक कॉन्सर्ट में काफिले के साथ महिंद्रा थार में सवार होकर पहुंचे थे. उस दौरान रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने की वजह से गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उनसे 15,500 रुपये का चालान वसूला था. हालांकि, बादशाह ने खुद साफ कर दिया है कि ये आरोप गलत हैं.
बादशाह की टीम ने जारी किया बयान
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लेकर बादशाह की टीम ने भी एक बयान भी जारी किया है. बयान में कहा गया, ‘यह बयान जारी कर रहे हैं ताकि हाल ही में बादशाह के खिलाफ लगे झूठे आरोपों और बदनाम करने वाली रिपोर्ट्स का जवाब दिया जा सके. यह आरोप 15 दिसंबर 2024 को दिल्ली-एनसीआर में करण औजला के कॉन्सर्ट के बाद हुए एक ट्रैफिक घटना से जुड़ा है. इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बादशाह ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया और गलत साइड पर गाड़ी चलाई. हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि यह आरोप पूरी तरह से झूठे हैं.’
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 13:35 IST
[ad_2]
Source link