[ad_1]
Last Updated:
Bhagyashree Workout Routine: बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि हेल्दी और फिट लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फिटनेस से जुड़ी व…और पढ़ें

यह एक्सरसाइज आपके पोस्चर और संतुलन में सुधार लाकर आत्मविश्वास भी बढ़ाती है.Image: Instagram- Bhagyashree
हाइलाइट्स
- भाग्यश्री ने 40 के बाद महिलाओं के लिए 4 ओब्लीक एक्सरसाइज बताए.
- ये एक्सरसाइज पेट की चर्बी घटाने और रीढ़ की सेहत सुधारने में मददगार हैं.
- क्रिस-क्रॉस क्रंचेस, स्टैंडिंग साइड स्ट्रेच, साइड बेंड, वॉल रोटेशन शामिल हैं.
Exercises For Women Over 40: एक्ट्रेस भाग्यश्री फिटनेस के मामले में कई यंग सेलेब्स को भी पीछे छोड़ देती हैं. 40 की उम्र पार कर चुकी महिलाओं के लिए वो अक्सर सोशल मीडिया पर आसान और असरदार एक्सरसाइज शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो में ओब्लीक्स यानी पेट के साइड हिस्से की मसल्स को टोन करने वाली 4 सिंपल वर्कआउट्स बताए. उनका कहना है कि ये एक्सरसाइज न सिर्फ एक्टिव लोगों के लिए, बल्कि सीनियर्स और बिजी वर्किंग वुमन के लिए भी फायदेमंद हैं. आइए जानें कौन सी हैं ये 4 एक्सरसाइज और क्यों ओब्लीक्स स्ट्रॉन्ग करना महिलाओं के लिए जरूरी है.
पहले आपको बता दें कि ओब्लीक मसल्स होता क्या है. यह दरअसल हमारे एब्डोमिनल यानी पेट के दोनों किनारों में पाए जाते हैं और ये शरीर की कोर ताकत को बनाए रखने और रीढ़ की हड्डी को स्थिर रखने में मदद करते हैं. ये मसल्स आंतरिक (internal) और बाहरी (external) दो परतों में होते हैं और हमारी बॉडी के बैलेंस को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान फिजिकल ट्रेनर दीपाली शर्मा ने बताया कि 40 की उम्र के बाद महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव आने लगते हैं, जिससे मांसपेशियों की ताकत घटती है और पेट के आसपास चर्बी बढ़ने लगती है. ऐसे में ओब्लीक मसल्स पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है. यह न सिर्फ पेट की चर्बी कम करने में मदद करता है बल्कि रीढ़ की सेहत को भी सुधारता है.
भाग्यश्री ने बताए ये 4 एक्सरसाइज:
क्रिस-क्रॉस क्रंचेस
यह एक्सरसाइज आपके अंदरूनी और बाहरी ओब्लीक मसल्स पर काम करती है और रीढ़ और धड़ की स्थिरता बढ़ाती है. इससे आपकी कोर मसल्स मजबूत होती हैं, जिससे उम्र के साथ आने वाली पीठ दर्द जैसी समस्याओं से बचाव होता है. साथ ही यह एक्सरसाइज आपके पोस्चर और संतुलन में सुधार लाकर आत्मविश्वास भी बढ़ाती है.
[ad_2]
Source link