[ad_1]
Last Updated:
दिल्ली पुलिस ने द्वारका साइबर थाना के तहत श्याम सिंह को गिरफ्तार किया, जो रिश्तेदार बनकर लोगों से पैसे ठगता था. उसने शिकायतकर्ता से ₹1,25,000 की ठगी की थी.

एआई से तैयार सांकेतिक फोटो
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के द्वारका साइबर थाना की टीम ने एक स्पेशल ऑपरेशन के तहत एक साइबर क्रिमनल को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी लोगों को ठगने के लिए खुद को उनका रिश्तेदार बताता था और अस्पताल में भर्ती होने का बहाना बनाकर पैसे मांगता था.
द्वारका साइबर पुलिस थाना में दर्ज एक शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता को उसके कथित रिश्तेदार ने कॉल कर बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और वह अस्पताल में भर्ती है. इलाज के लिए तुरंत पैसे की जरूरत बताते हुए उसने ₹ 1,25,000 एक बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए. बाद में शिकायतकर्ता को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है.
इस मामले की गंभीरता को देखते स्पेशल टीम का गठन कर जांच शुरू की गई. टेक्निकल सर्विलास की मदद से टीम ने आरोपी श्याम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी सिरसा (हरियाणा) के शक्ति नगर का रहने वाला हे. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक फर्जी बैंक खाता भारतीय बैंक में खुलवाया था.
इसी खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर करवाई गई और बाद में कैश निकालकर आपस में बांट ली गई. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि आरोपी किसी व्यक्ति को कॉल करता और खुद को उसका करीबी रिश्तेदार बताता. फिर अचानक दुर्घटना या मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बनाकर बड़ी रकम की मांग करता. इसी तरह उसने शिकायतकर्ता से ₹1,25,000 की ठगी की.
[ad_2]
Source link