Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भारत-पाक क्रिकेट मैच में 1997 में इंजमाम-उल-हक ने अजहरुद्दीन की पत्नी पर अपशब्द सुनकर फैन से झगड़ा किया. उन्हें दो वनडे मैचों के लिए बैन किया गया. अजहरुद्दीन ने मामला सुलझाने में मदद की.

भारतीय खिलाड़ी के लिए दर्शकों से भिड़ा था पाक कप्तान, बल्ला ले दौड़ा था मारने

जब मोहम्मद अहजरुद्दीन के लिए इजमाम उल हक ने की थी फैन से लड़ाई

हाइलाइट्स

  • इंजमाम ने फैन से झगड़ा किया था .
  • अजहरुद्दीन की पत्नी पर अपशब्द सुनकर इंजमाम भड़के थे
  • अजहरुद्दीन ने मामले को अदालत के बाहर सुलझाने में मदद की.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर दुश्मनी जगजाहिर है. दोनों टीमों को चिर प्रतिद्वंदी माना जाता है और जब भी मैदान पर होते हैं तो जीत के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार होते हैं. मैदान के बाहर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के लिे बराबर सम्मान रखते हैं. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने 1997 में मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए इंजमाम-उल-हक़ की दोस्ती की एक दिल छू लेने वाली कहानी सुनाई थी.

1997 के एक भारत-पाक क्रिकेट मैच की घटना को याद करते हुए वकार ने बताया कि इंजमाम को ‘आलू, आलू’ के नारे सुनने पड़े थे. उन्होंने उन नारों को नजरअंदाज किया लेकिन जब भीड़ में से किसी ने अजहरुद्दीन की पत्नी के बारे में अपशब्द कहे तो पाकिस्तानी बल्लेबाज अपना आपा खो बैठा.

वकार ने ‘द ग्रेटेस्ट राइवलरी’ पॉडकास्ट पर बात करते हुए बताया था, “हां, कोई उन्हें ‘आलू’ कह रहा था. असल में हुआ यह था कि भीड़ में से कोई अजहरुद्दीन की पत्नी के बारे में बुरा बोल रहा था – मुझे लगता है कि वे कुछ बकवास कर रहे थे – इंजमाम को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. मैदान के बाहर इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच दोस्ती गजब की थी. वे एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते थे.”

“जो हुआ वह यह था कि कोई अजहर की पत्नी को लेकर गंदे कमेंट कर रहा था. मुझे नहीं पता वहां सही में क्या क्या हुआ. इंजमाम से यह सहा नहीं गया और उसने बस फैसला किया. मुझे लगता है कि सलीम मलिक कप्तान थे (वास्तव में रमिज राजा पाकिस्तान के कप्तान थे) उसने सलीम से उसे फाइन-लेग थर्ड-मैन में भेजने के लिए कहा और वहीं वह गया. उसने 12वें खिलाड़ी से बल्ला लाने के लिए कहा और उसने उसे दे दिया. वह सीढ़ियों पर चढ़ गया और नीचे आ गया. अभद्र टिप्पणी करने वाले फैन और इंजमाम के बीच गंदी झड़प हुई थी.”

इस घटना के बाद इंजमाम-उल-हक की इस हरकत के लिए फटकार लगाई गई. पाकिस्तानी क्रिकेटर को फैन के साथ झगड़े के लिए दो वनडे मैचों के लिए बैन भी लगाया गया था. इनजी को अदालत भी जाना पड़ा लेकिन अजहरुद्दीन ने मामले को अदालत के बाहर सुलझाने में मदद की. यह एक ऐसा मामला था जिसके लिए फैन को माफ नहीं किया जा सकता लेकिन मार पीट से किसी बात का हल नहीं निकलता. आईसीसी खिलाड़ी और फैन के बीच रिश्ता बेहतर बनाने को लेकर प्रयास करता है.

homecricket

भारतीय खिलाड़ी के लिए दर्शकों से भिड़ा था पाक कप्तान, बल्ला ले दौड़ा था मारने

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment