[ad_1]
Last Updated:
Team India Next ODI Match Schedule: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली. टीम इंडिया अपना अगला वनडे कब और किस टीम के खिलाफ खेलेगी? 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के अगले दौरे का पूरा…और पढ़ें

भारतीय टीम अगला वनडे मैच कब खेलने उतरेगी.
हाइलाइट्स
- 2027 वर्ल्ड कप से पहले भारत 27 ODI मैच खेलेगा.
- भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगस्त में वनडे खेलने उतरेगी
- टीम इंडिया अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीती. रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने के बाद संन्यास लेने से इनकार कर दिया है. क्रिकेट फैंस के मन में अब यह सवाल है कि भारतीय टीम अब वनडे मैच में कब और किस टीम के खिलाफ उतरेगी. 2027 में वनडे वर्ल्ड कप होना है.इस लिहाज से टीम इंडिया में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं. कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है. हालांकि रोहित और विराट कोहली के अगले विश्व कप में खेलने की संभावना है. टीम इंडिया अपना अगला वनडे कब और किस टीम के खिलाफ खेलेगी, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि तो यह खबर आपके लिए है.टीम इंडिया के अगले दौरे का पूरा शेड्यूल आइए जानते हैं .
2027 वर्ल्ड कप से पहले भारत कितने ODI मैच खेलेगा? ICC के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के अनुसार, भारत 2027 वर्ल्ड कप से पहले 27 ODI मैच खेलेगा. वर्ल्ड कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में होगा. हालांकि अगले दो वर्षों में FTP में बदलाव हो सकते हैं.
2027 वर्ल्ड कप से पहले भारत का ODI शेड्यूल: भारतीय टीम अगस्त 2025 में बांग्लादेश से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत का यह पहला वनडे सीरीज होगा. इस सीरीज का आयोजन बांग्लादेश में होगा.वहीं अक्टूबर में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के 3 मैचों की 3 वनडे सीरीज का आयोजन होगा जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. भारत नवंबर में दक्षिण अफ्रीका से 3 वनडे अपने घर में खेलेगा जबकि जनवरी 2026 में भारत का सामना अपने घर में 3 वनडे की सीरीज में न्यूजीलैंड से होगा.
भारत जून 2026 में अफगानिस्तान से 3 वनडे अपने घर में खेलेगा वहीं जुलाई 2026 में भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां मेजबानों के साथ वह 3 वनडे खेलेगी. सितंबर 2026 में भारत बनाम वेस्टइंडीज 3 वनडे खेला जाएगा जो भारतीय टीम अपने घर में खेलेगी जबकि नवंबर 2026 में भारत का सामना न्यूजीलैंड से 3 वनडे मैचों की सीरीज में होगी जो न्यूजीलैंड में खेली जाएगी.दिसंबर 2026 में भारत का सामना श्रीलंका से 3 वनडे मैचों की सीरीज में होगा.भारतीय टीम इस सीरीज का आयोजन करेगी. टीम इंडिया 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले कुल 27 एकदिवसीय मैच खेलेगी.
भारत और बांग्लादेश के बीच 42 वनडे खेले गए हैं. टीम इंडिया ने इस दौरान 33 मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश ने 8 वनडे अपने नाम किए.एक वनडे बेनतीजा रहा. बांग्लादेश ने अपने घर पर 6 वनडे जीते हैं जबकि भारत ने बांग्लादेश में 4 मैच अपने नाम किए हैं.बांग्लादेश भारत से अपने घर के बाहर नहीं जीत पाया है जबकि भारत ने घर से बाहर 18 वनडे जीते हैं.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
New Delhi,Delhi
March 13, 2025, 16:27 IST
[ad_2]
Source link