[ad_1]
Last Updated:
सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के रोहन कन्हाई से प्रभावित होकर बेटे का नाम रोहन रखा. कन्हाई ने गावस्कर की डेब्यू सीरीज में उनका हौसला बढ़ाया था.

नई दिल्ली. भारतीय टीम इस वक्त अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है. एक वक्त इस टीम का तमाम क्रिकेट खेलने वाली टीम के अंदर खौफ हुआ करता था लेकिन आज वेस्टइंडीज क्रिकेट बुरे दौर से गुजर रहा है. दुनिया भर में वेस्टइंडीज टीम गेंदबाज और बल्लेबाजों के फैंस थे. इसमें भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी शामिल हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज रोहन कन्हाई के सनी जी इतने बड़े फैन हैं कि उनके नाम पर अपने बेटे का नाम रोहन रख दिया.
’22 यार्न्स विद गौरव कपूर’ के एक एपिसोड में सुनील गावस्कर ने बताया कि कैसे कन्हाई ने उनके डेब्यू सीरीज के दौरान उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज में नस्लीय मुद्दों ने कन्हाई के समर्थन में योगदान दिया होगा. गावस्कर ने अपने बेटे का नाम वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी के नाम पर रखने के बारे में पूछे जाने पर कहा, “उनकी बल्लेबाजी के अलावा, (मैं रोहन कन्हाई का इतना सम्मान क्यों करता था) क्योंकि उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया. त्रिनिदाद, गुयाना में अफ्रीकी मूल के लोगों और भारतीय मूल के लोगों के बीच हमेशा से यह मुद्दा रहा है.”
कन्हाई वेस्टइंडीज के पहले भारतीय मूल के कप्तान थे. सनी रामाधीन के बाद वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले दूसरे भारतीय मूल के खिलाड़ी थे. गावस्कर ने कहा, “मेरी डेब्यू सीरीज में अगर मैंने कोई खराब शॉट खेला तो अगले ओवर के लिए स्लिप्स में जाते समय वह मेरे कान में फुसफुसाते ‘फोकस करो! क्या तुम्हें 100 नहीं चाहिए? तुम्हें क्या हो गया है? वह विपक्ष में हैं, वह मुझ पर गाली नहीं दे रहे हैं. वह वास्तव में चाहते हैं कि मैं 100 बनाऊं.”
गावस्कर ने कहा, संयोग से कन्हाई के वेस्टइंडीज टीम के साथी एल्विन कालीचरण ने भी अपने बेटे का नाम रोहन रखा था. “मैदान के बाहर, वह (कन्हाई) सबसे अच्छे लोगों में से एक थे जिनसे मैं कभी मिला. अपने बेटे का नाम उनके नाम पर रखना एक आसान फैसला था.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
[ad_2]
Source link