Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज अब अपने शवाब पर है. पर्थ में पहला टेस्ट भारतीय टीम ने जीता. इसके बाद एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल से भारत को हार स्वाद चखाया. फिर ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट में जोरदार टक्कर बराबरी पर खत्म हुई. अब 5 टेस्ट की सीरीज में 3 मैच के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. निगाहें चौथे टेस्ट मैच पर टिक गई हैं, जो अगले सप्ताह से खेला जाएगा. मेलबर्न में खेले जाने वाले इस टेस्ट को जो भी टीम जीतेगी, वह सीरीज में अजेय हो जाएगी.

  • भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच कब से खेला जाएगा.

    भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की कोशिश इस बॉक्सिंग टेस्ट को जीतने की होगी ताकि सीरीज में 2-1 से आगे हो सकें.

  • क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट देखने के लिए नींद खराब करनी होगी.

    अगर आप सुबह देर तक सोते हैं तो चौथा टेस्ट मैच देखने के लिए अपनी नींद खराब करनी पड़ सकती है. मेलबर्न में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट सुबह 5.00 बजे (भारतीय समय) शुरू हो जाएगा. टॉस 4.30 बजे पर होगा.

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

    भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर होगी.

  • आर अश्विन के संन्यास के बाद क्या टीम में कोई बदलाव होगा?

    नहीं. भारत की टीम में पहले ही तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर चुने गए हैं. अश्विन के संन्यास के बाद भी जडेजा और सुंदर टीम में हैं. ऐसे में तीसरे स्पिनर को अलग से चुने जाने की संभावना ना के बराबर है.

  • क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव होगा?

    हां, ऑस्ट्रेलिया की टीम में बदलाव होने की पूरी संभावना हैं. जोश हेजलवुड ने चोट के कारण तीसरे टेस्ट में सिर्फ 6 ओवर बॉलिंग की. इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए. चौथे टेस्ट के लिए उनकी जगह स्कॉट बोलैंड चुने जा सकते हैं.

  • भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

    ऑस्ट्रेलियाई टीम (संभावित): पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिस.

    FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 16:39 IST

    [ad_2]

    Source link

    Author

    Write A Comment