[ad_1]
Ind vs Aus 5th Test Day 1 LIVE SCORE: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 मैचों की सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टकरा रही हैं. भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद अहम है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रख सकती है. मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत को 84 रन से हार मिली थी. भारतीय टीम में टकराव की खबरें आने के बाद खिलाड़ी पहली बार मैदान पर उतर रहे हैं. हेड कोच गौतम गंभीर का कहना है कि टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम की बातें वहीं तक सीमित रहनी चाहिए. गंभीर ड्रेसिंग रूम की खबर लीक होने के बाद खफा हैं. इस टेस्ट मैच में कप्तान रोहित के बाहर होने की खबर आ रही है. रोहित ने सिडनी टेस्ट से खुद को अलग रखने का फैसला लिया है जिसे हेड कोच और टीम मैनेजमेंट ने मान लिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 13 टेस्ट मैच खेले हैं. भारत ने इनमें से सिर्फ 1 मैच ही जीता है. इस लिहाज से भारत का रिकॉर्ड यहां खराब माना जाएगा. लेकिन 13 मैचों में 7 ड्रॉ खेलकर भारत ने यह भी साबित किया है कि उसे सिडनी में हराना आसान नहीं है. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि ड्रॉ के सिलसिले को जीत में तब्दील कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखे.
भारत को ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी के मैदान पर आखिरी बार 6 जनवरी 2012 को हराया था. इसके बाद दोनों टीमें यहां 2015, 2019 और 2021 में टकरा चुकी हैं, लेकिन जीत किसी को नहीं मिली. यह आंकड़ा भारत से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर रहा होगा, जिसने सिडनी में 112 में से 61 टेस्ट मैच जीते हैं. भारतीय टीम यहां 13 में से 5 मैच हारी है. यानी टीम इंडिया यहां अपने 38.46 फीसदी मुकाबले हारी है, जो ऑस्ट्रेलिया (25.00%) के बाद सबसे कम है.
[ad_2]
Source link