[ad_1]
Last Updated:
अमिताभ बच्चन प्योर वेजिटेरियन हैं. उन्होंने कई बार इस बात को अपने शोज में स्वीकार किया है. 82 साल के एक्टर कई बार अपने फिटनेस सीक्रेट को बयां करते रहे हैं. हाल ही में एक्टर अपने बेटे के साथ 84 साल पुराने रेस्तर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अमिताभ-अभिषेक ने क्या-क्या किया ऑर्डर.
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वायरल.
- होटल मालिक को फोन पर नहीं था यकीन
नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जूनियर बी यानी अभिषेक बच्चन रविवार को खेके गए भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां और फाइनल टी20 मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे. यहां उन्होंने टीम इंडिया को चीयर किया और शानदार जीत का जश्न मनाया. स्टेडियम से घर लौटते वक्त बिग बी और जूनियर बी ने पेट पूजा करने के लिए 84 साल पुराने उडुपी-स्टाइल प्योर वेज रेस्तरां में रुके और परफेक्ट फूड को इंजॉय किया. लेकिन, सुपरस्टार बाप-बेटे की जोड़ी को देखकर रेस्तरां के मालिक को यकीन ही नहीं हो रहा था.
रात के करीब 9 बज रहे थे. देवव्रत कामथ, जो किंग्स सर्कल गार्डन के पास अपने मद्रास कैफे के कैश काउंटर पर थे. उन्हें एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक उनके उडुपी-स्टाइल शाकाहारी रेस्तरां में आने वाले हैं.
होटल मालिक को फोन पर नहीं था यकीन
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देवव्रत को बताया गया कि दोनों वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में अभिषेक शर्मा की शानदार पारी देखने गए थे और जुहू में अपने घर लौटते समय वे उनके रेस्तरां में रुकेंगे. जब तक वे 16 सुरक्षा कर्मियों के बड़े दल के साथ उनके कैफे में नहीं पहुंचे, कामथ को यकीन नहीं हो रहा था कि ये मशहूर हस्तियां वास्तव में उनके दादा द्वारा स्थापित रेस्तरां में पहुंचने वाले हैं.
कई नामी हस्तियां ले चुकी हैं स्नैक्स का आनंद
उन्होंने बताया कि पहले भी, राज कपूर, धीरूभाई अंबानी और पी चिदंबरम जैसे सेलेब्रिटी उनके यहां स्नैक्स का आनंद ले चुके हैं. लेकिन बच्चन परिवार का स्टेटस कुछ और ही है.
Amitabh & Abhishek in Cafe Madras Yesterday Night👆🏻 pic.twitter.com/sKUHDDWyfW
— Swami (@Swami_65) February 3, 2025
[ad_2]
Source link