Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

The Diplomat Trailer: बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें एक्टर भारतीय राजनयिक जेपी सिंह के किरदार में नजर आएंगे. ट्रेलर ने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमें…और पढ़ें

भारत की बेटी को बचाने का मिशन, कूटनीति से जीत की तैयारी में जॉन अब्राहम, धमाकेदार है ‘द डिप्लोमैट’ का ट्रेलर

इस दिन थिएटर्स में दस्तक देगी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’.

हाइलाइट्स

  • ‘द डिप्लोमैट’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ.
  • भारत की बेटी को बचाएंगे जॉन अब्राहम.
  • जॉन अब्राहम की एक्टिंग ने जीत लिया दिल.

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ लेकर आ रहे हैं. शुक्रवार को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसमें जॉन अब्राहम के अलावा सादिया खतीब, शारिब हाशमी, रेवती और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे, जिनकी झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है. यह फिल्म साल 2017 में भारतीय राजनयिक जेपी सिंह के प्रयासों को श्रद्धांजलि देती है, जिन्होंने भारत की बेटी को वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

‘द डिप्लोमैट’ में जॉन अब्राहम ने भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका निभाई है, जो भारत की बेटी को पाकिस्तान की कैद से छुड़ाने के लिए मिशन पर निकलते हैं. ट्रेलर की शुरुआत में एक मुस्लिम महिला को पाकिस्तान में भारतीय दूतावास में एंटर करते हुए दिखाया गया है. वह दावा करती है कि उसकी शादी जबरन करवाई गई है और वह भारतीय नागरिक है. पहले तो जॉन को उस पर विश्वास नहीं होता, लेकिन बाद में महिला को भारत वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं.

यहां पर देखिए ‘द डिप्लोमैट’ फिल्म का ट्रेलर-

शब्दों का वजन हथियारों से ज्यादा
यह पूरी प्रक्रिया बहुत ही गहन और दिलचस्प लगती है. ‘द डिप्लोमैट’ फिल्म इस बात पर जोर देती है कि युद्ध के बजाय चतुराई और बातचीत से ही कई बड़े मामले सुलझाए जा सकते हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन अब्राहम ने कहा, ‘कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों का वजन हथियारों से ज्यादा होता है.’

जेपी सिंह के किरदार में हैं जॉन
उन्होंने आगे कहा, ‘जेपी सिंह का किरदार निभाते हुए मुझे एक ऐसी दुनिया को जानने का मौका मिला, जहा ताकत का मतलब बुद्धिमत्ता, धैर्य और शांत वीरता से होता है. उजमा की कहानी भारत की ताकत और साहस का प्रमाण है और मुझे गर्व है कि मैं इस इंस्पायरिंग जर्नी को पर्दे पर ला रहा हूं.’

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बताते चलें कि जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), जॉन अब्राहम (जेए एंटरटेनमेंट), विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल (वकाओ फिल्म्स) और समीर दीक्षित, जतिश वर्मा, राकेश डांग (फॉर्च्यून पिक्चर्स/सीता फिल्म्स) ने किया है. ‘द डिप्लोमैट’ फिल्म शिवम नायर के डायरेक्शन में बनी है.

homeentertainment

भारत की बेटी को बचाने का मिशन पर निकले जॉन, ‘द डिप्लोमैट’ का ट्रेलर OUT

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment