Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

Wonderlooms biking products: भोपाल के स्टार्टअप वंडरलूम्स ने शार्क टैंक में 50 लाख की डील जीती, बाइक राइडर्स के लिए प्रोडक्ट्स बनाते हैं. अधिक जानने के लिए क्लिक करें.

X

भारत के टॉप बाइकिंग गियर ब्रांड्स…भोपाल के स्टार्टअप वंडरलूम्स ने शार्क टैंक में मारी बाजी

प्रतीक वत्स और दिपेश श्रीवास्तव ने मिलकर कंपनी की शुरुआत की है. 

हाइलाइट्स

  • वंडरलूम्स ने शार्क टैंक में 50 लाख की डील जीती.
  • प्रतीक वत्स ने 2019 में वंडरलूम्स की शुरुआत की.
  • भारतीय मौसम के हिसाब से डिजाइन किए गए गियर्स.

Best biking gear in India: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक इनोवेटिव स्टार्टअप वंडरलूम्स ने प्रसिद्ध बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में बड़ी सफलता हासिल की है. यह स्टार्टअप बाइक राइडर्स के लिए खास एडवेंचर गियर्स और इक्विपमेंट्स तैयार करता है. शो में निवेशकों ने इसकी अनूठी सोच को सराहा और 50 लाख रुपये की डील ऑफर की.

कैसे हुई शुरुआत?
वंडरलूम्स के संस्थापक प्रतीक वत्स खुद एक अनुभवी बाइक राइडर हैं. उन्होंने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि वह पिछले 15 सालों से बाइक राइडिंग कर रहे हैं और भारत सहित कई देशों में एडवेंचर एक्सपीडिशन का अनुभव ले चुके हैं.

उनके अनुसार, भारत में राइडर्स के लिए कोई ऐसा ब्रांड नहीं था जो पूरी तरह भारतीय मौसम, संस्कृति और सड़क स्थितियों के हिसाब से राइडिंग गियर डिजाइन करे. इसी गैप को उन्होंने बिजनेस अपॉर्च्युनिटी में बदला और 2019 में 5-6 लाख रुपये की सेविंग्स से वंडरलूम्स की शुरुआत की.

एंजल इन्वेस्टर्स से मिली मदद
प्रारंभिक स्तर पर वंडरलूम्स को भोपाल के एंजल इन्वेस्टर रवि निगम से 25 लाख रुपये की फंडिंग मिली, जिससे बिजनेस को विस्तार देने में मदद मिली. इसके बाद उन्होंने लद्दाख, स्पीति और अन्य प्रमुख बाइक राइडिंग रूट्स के हिसाब से विशेष रूप से डिजाइन किए गए गियर्स लॉन्च किए.

शार्क टैंक में कैसे मिली सफलता?
वंडरलूम्स पहले भी शार्क टैंक के सीजन-2 में पहुंचा था, लेकिन तब शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाया. इस बार सीजन-4 में बेहतर तैयारी के साथ वापसी की और कई इंटरव्यू राउंड्स को पास करते हुए शो में जगह बनाई.

स्टूडियो में तीन से चार दिन की तैयारी के बाद उनकी पिच शार्क्स के सामने रखी गई. इस दौरान शो के जज नमिता थापर और रितेश अग्रवाल ने स्टार्टअप की संभावनाओं को समझते हुए 50 लाख रुपये की डील फाइनल की.

क्या बनाता है वंडरलूम्स को खास?
भारतीय मौसम और सड़क स्थितियों के हिसाब से डिजाइन किए गए प्रोडक्ट्स
बाइकर्स के लिए एडवेंचर फ्रेंडली और कंफर्टेबल गियर्स
सुरक्षा और स्टाइल दोनों का अनोखा मिश्रण
देशभर के राइडर्स के लिए एक भरोसेमंद ब्रांड बनने की ओर बढ़ता कदम

homelifestyle

भारत के टॉप बाइकिंग गियर ब्रांड्स…वंडरलूम्स ने शार्क टैंक में मारी बाजी!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment