[ad_1]
Last Updated:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा का एक वीडियो वायरल है. रमीज राजा इस वीडियो में कहते हैं, ‘ आईसीसी की फंडिंग 90% भारत से आती है. तो एक तरह से पाकिस्तान क्रिकेट को भारत के बिजनेसहाउस च…और पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का पीसीबी पर बयान वायरल हो गया है.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का एक वीडियो वायरल है.
- वीडियो में रमीज राजा पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को चेता रहे हैं.
- राजा ने कहा- भारत चाहे तो वह पीसीबी को तबाह कर सकता है.
नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच भी तनाव बढ़ गया है. भारतीय बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी एशिया कप में अपने शेड्यूल को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से अपील भी की है कि उसे पाकिस्तान के ग्रुप में ना रखा जाए. इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व सेलेक्टर रमीज राजा का एक वीडियो वायरल है. रमीज राजा कह रहे हैं कि अगर भारतीय प्रधानमंत्री चाहें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तबाह भी हो सकता है.
पीसीबी के चेयरमैन रह चुके रमीज राजा वायरल वीडियो में कहते हैं, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की फंडिंग पर 50% चलता है. और आईसीसी की फंडिंग ये होती है कि वे जो टूर्नामेंट कराते हैं और उसके पैसे अपने मेंबर बोर्ड में बांट देते हैं. और आईसीसी की फंडिंग 90% भारत से आती है. तो एक तरह से पाकिस्तान क्रिकेट को भारत के बिजनेसहाउस चला रहे हैं. और अगर भारत के प्रधानमंत्री यह सोच लें कि हम पाकिस्तान को फंडिंग नहीं देंगे तो ये क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तबाह भी हो सकता है.’
रमीज राजा का यह बयान अक्टूबर 2021 का है. वे इस वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सलाह दे रहे थे कि उसे आईसीसी पर अपनी निर्भरता कम करनी चाहिए क्योंकि यह सीधे बीसीसीआई से जुड़ती है. रमीज राजा ने तब सुझाव दिए थे कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लोकल मार्केट से स्पांसरशिप तलाशनी चाहिए.
Pakistan🇵🇰 Cricket Board gets 50% Funding from ICC🧐
ICC gets 90% of it’s Funds from India🇮🇳 (BCCI). So, PCB depends on Indian Cricket for Funds🤑🫰🏻
Now, BCCI has decided to boycott Pakistan in ICC events. If this happens then PCB will collapse😯
~ What’s your take on this🤔 pic.twitter.com/SGbZhtPK5z
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) April 26, 2025
[ad_2]
Source link