[ad_1]
Last Updated:
Champions Trophy NZ vs SA: भारतीय मूल के कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 90 गेंदों में शतक जड़ा, जो उनके वनडे करियर का पांचवां शतक है.

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रचिन रवींद्र ने दमदार शतक जड़ दिया
हाइलाइट्स
- लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल
- साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर
- रचिन रवींद्र ने ठोकी करियर की पांचवीं सेंचुरी
नई दिल्ली: भारतीय मूल के कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में दमदार शतक जड़ दिया. ये उनके करियर का पांचवां शतक है और आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सारी सेंचुरी उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में ही लगाई है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बुधवार को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस खब्बू बैटर ने 93 गेंदों में अपने वनडे करियर का पांचवां शतक पूरा किया. 32वें ओवर में कागिसो रबाडा की बॉल पर डबल लेकर रचिन ने यह मुकाम हासिल किया. आउट होने से पहले उन्होंने 101 गेंद में 108 रन की पारी खेली.
ICC टूर्नामेंट में रचिन के 5 शतक
शतक vs पाकिस्तान, वर्ल्ड कप
शतक vs ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप
शतक vs इंग्लैंड, वर्ल्ड कप
शतक vs बांग्लादेश, चैंपियंस ट्रॉफी
शतक vs साउथ अफ्रीका, चैंपियंस ट्रॉफी
Fifth 💯 in ICC tournaments for Rachin Ravindra 🔥#SAvNZ ✍️: https://t.co/dGzPWxoavO pic.twitter.com/4Aoqi9R3ff
— ICC (@ICC) March 5, 2025
[ad_2]
Source link