[ad_1]
Last Updated:
बेन डकेट भारत के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे. इस छोटे कद के खिलाड़ी ने चौथी पारी में 149 रन बनाकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई. इंग्लैंड को जीत दिलाने के बाद डकेट ने अपनी छोटी बिटिया को मैदान पर ही खिलाया…और पढ़ें

बेन डकेट ने टेस्ट मैच जीतने के बाद बिटिया को गोद में लेकर खूब प्यार दुलार किया.
नई दिल्ली. इंग्लैंड ने भारत को बच्चों की तरह हराया.यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा.क्योंकि जब भारत ने 371 का टारगेट इंग्लैंड के सामने रखा तो लगा यही कि मेजबान टीम सरेंडर कर देगी.लेकिन हुआ ठीक इसके उलट. ओपनर बेन डकेट और जैक क्राउली मानों अपनी टीम को जीत दिलाने की ठान ली थी.दोनों ने रिकॉर्ड 188 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की जीत की इबारत लिखी. फिर इंग्लैंड ने भारत को पांचवें और अंतिम दिन बच्चों की तरह हरा दिया. भारतीय टीम की ओर से 5 शतक लगे लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.डकेट को मैच खत्म होने के बाद अपनी छोटी बिटिया के साथ खेलते हुए देखा गया. उनकी बिटिया पापा डकेट की गोद में बेहद खुश नजर आ रही थी जबकि डकेट की वाइफ इस खास लम्हे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद रही थीं.
[ad_2]
Source link