Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

India vs England: भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में बुरी तरह धो डाला. यह मैच दो खिलाड़ियों के लिए बेहद खास साबित हुआ. पहले वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके बाद ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 ग…और पढ़ें

भारत को मिल चुका है गेमचेंजर, मुश्किल में जानता है बाजी पलटना… अभिषेक शर्मा ने गिनाई खूबियां

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 79 रन बनाए थे.

नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में बुरी तरह धो डाला. यह मैच दो खिलाड़ियों के लिए बेहद खास साबित हुआ. पहले वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके बाद ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 79 रन ठोक डाले. अभिषेक की इस पारी के बावजूद मिस्ट्री स्पिनर वरुण प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. अभिषेक शर्मा ने इससे निराश होने की बजाय वरुण की जमकर तारीफ की.

बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड पर जीत का श्रेय वरुण चक्रवर्ती को सबसे ज्यादा दिया. उन्होंने कहा कि टीम में वापसी करने के बाद वरुण ‘गेम-चेंजर’ (मैच का पासा पलटने वाला) रहे हैं. इंग्लैंड की टीम कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में 5 ओवर में 2 विकेट पर 38 रन बना लिए थे. इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमाई. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले वरुण ने अपने दूसरे ओवर में दो विकेट लिए और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. वरुण ने अपने आखिरी ओवर में इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर (68) को भी आउट किया. इसके बाद इंग्लैंड की टीम 132 रन पर आउट हो गई.

भारत ने जीत के लिए जरूरी रन सिर्फ 12.5 ओवर में बना लिए. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 79 रन की बेहतरीन पारी खेली. अभिषेक ने मैच के बाद कहा, ‘अगर आप पिछली कुछ सीरीज को देखें, तो वरुण हमारे लिए गेम-चेंजर रहे हैं. टी20 क्रिकेट में परिस्थितियां बल्लेबाजों के अनुकूल होती हैं लेकिन वे ऐसे गेंदबाज हैं जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं. किसी भी टीम के लिए यह बेहद अहम बात है.’ उन्होंने कहा, ‘विरोधी टीमों के लिए वरुण का सामना करना मुश्किल रहा है. हमारे अन्य स्पिनर रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.’

अभिषेक ने अपना स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी देने के लिए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ‘एक बल्लेबाज के रूप में जब आप कुछ पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हो तो थोड़ा दबाव होता है. ऐसे में कोच और कप्तान ने खिलाड़ियों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की छूट दी है. मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था. इसके बावजूद उन्होंने कहा कि आप हमारे लिए मैच जीत सकते हो. मैदान पर उतरो और अपना स्वाभाविक खेल खेलो.’

homecricket

भारत को मिला गेमचेंजर, मुश्किल में पलटता है बाजी, अभिषेक ने गिनाई खूबियां

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment