[ad_1]
Last Updated:
WTC Points Table 2025: इंग्लैंड ने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में जरूर हराया, लेकिन स्लो ओवर रेट के चलते न सिर्फ कप्तान बेन स्टोक्स पर फाइन लगा बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल से दो अंक भी कट गए.

स्लो ओवर रेट पर इंग्लैंड को फाइन
हाइलाइट्स
- भारत के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते इंग्लैंड को फाइन
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में कट गए दो अंक
- कप्तान स्टोक्स को लगा मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना
इंग्लिश कप्तान पर 10 फीसदी जुर्माना
बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर लॉर्ड्स टेस्ट के बाद मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है. इंग्लैंड ने यह मैच 22 रन से जीता था.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इंग्लैंड पर यह जुर्माना लगाया क्योंकि उसकी टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे. आईसीसी ने एक बयान में कहा:
खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की न्यूनतम ओवर गति से जुड़ी धारा 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खेल शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम होने पर टीम का प्रत्येक ओवर के लिए एक अंक काट दिया गया है. इस तरह से इंग्लैंड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कुल अंकों में से दो अंक काट दिए गए हैं.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
[ad_2]
Source link