[ad_1]
नई दिल्ली. भारत को हराने के बाद स्टीव स्मिथ, लाबुशेन, सैम कोंस्टास श्रीलंका दौरे से पहले तीन बीबीएल मैच खेलेंगे. जबकि मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा को केवल एक मैच खेलने की अनुमति होगी. इस बीच, ट्रैविस हेड और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज विदेश जाने से पहले कुछ दिन का रेस्ट लेंगे. स्मिथ, लाबुशेन और ख्वाजा कुछ ही मैच खेलेंगे जबकि एलेक्स कैरी, सैम कोंस्टास, ब्यू वेबस्टर, मिशेल मार्श और झाई रिचर्डसन सभी को बीबीएल के शेष मैचों में खेलने की अनुमति दे दी गई है.
हेड, स्कॉट बोलैंड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और मिशेल स्टार्क बीबीएल सीजन में कोई भूमिका नहीं निभाएंगे. इसके बावजूद कि वह कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम आने वाले दिनों में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकता है. जो भी टीम अनाउंस होगी वह 19 या 20 जनवरी को ट्रेनिंग के लिए यूएई रवाना होगा.
स्मिथ गुरुवार को मेलबर्न स्टार्स के साथ सिडनी सिक्सर्स के मैच में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन शनिवार को वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पर्थ स्कॉर्चेस के खिलाफ खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा मार्श और रिचर्डसन भी खेलने को तैयार हैं. उन्हें मंगलवार रात घरेलू मैदान पर रेनेगेड्स का सामना करने के लिए स्कॉर्चर्स टीम में शामिल किया गया है. आप बीबीएल के मैचों की लुत्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उठा पाएंगे.
स्मिथ 15 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स और 17 जनवरी को सिडनी थंडर के खिलाफ खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे, वहां कोंस्टास भी खेलेंगे. भारत के खिलाफ पांचवां टेस्ट खत्म होने के बाद कोंस्टास सिडनी में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ थंडर के लिए और थंडर के आखिरी चार मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं.
Tags: Big bash league, Marnus Labuschagne, Steve Smith
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 22:36 IST
[ad_2]
Source link