Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Lucknow News : भारत-नेपाल सीमा पर बसों के जाली परमिट के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया कि इन फर्जी परमिट का इस्तेमाल करते हुए कुछ बसें नेपाल सीमा पार कर अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवा का संचालन कर…और पढ़ें

भारत-नेपाल सीमा पर बसों के फर्जी परमिट का खेल… बागपत से महराजगंज तक मचा हड़कंप, जानें पूरा माजरा
लखनऊ : भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी खबर आ रही है. यहां जाली परमिट से निजी बसों के संचालन का मामला सामने आया है, जिसके बाद बागपत से लेकर महराजगंज यानी पश्चिम से लेकर पूर्वी यूपी तक हड़कंप मचा हुआ है और परिवहन विभाग भी सतर्क हो गया है. जांच में पता चला है कि भारत-नेपाल सीमा पर एक बड़ा रैकेट सक्रिय है, जो निजी बसों के लिए फर्जी परमिट तैयार करता है और इसके बदले मोटी रकम वसूलता है. इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए कुछ बसें नेपाल सीमा पार कर अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवा का संचालन कर रही थीं, जो न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा है.

जाली परमिट का मामला सामने आने के बाद परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने तुरंत एक्शन प्लान तैयार किया. शुरुआती जांच में अलीगढ़, बागपत और महराजगंज जिलों में जाली परमिट की पुष्टि हुई है. सूत्रों के अनुसार इन जिलों के एआरटीओ कार्यालयों की रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि उनके यहां से ऐसा कोई परमिट जारी नहीं हुआ है. इस आधार पर एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और एआरटीओ की तरफ से तीनों जिलों में एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है.

जांच के घेरे में गोरखपुर, इटावा और औरैया
इसके साथ ही परिवहन विभाग ने गोरखपुर, इटावा और औरैया में भी बस परमिट की जांच शुरू कर दी है. यहां भी कुछ ऐसे परमिट मिले हैं जो जाली हैं. इससे साफ हो गया है कि जाली परमिट का नेटवर्क कई जिलों तक फैला हुआ है.

क्या यूपी एसटीएफ करेगी जांच?
फिलहाल परिवहन विभाग ने उच्च स्तरीय जांच के लिए डीजीपी यूपी और भारत सरकार को पत्र लिखा है. परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने यूपी डीजीपी से इस मामले में एसटीएफ से जांच कराने का अनुरोध किया है. विभाग का मानना है कि जाली परमिट के इस रैकेट में कई जिलों के दलाल, एजेंट और सिस्टम के अफसर भी शामिल हो सकते हैं.

homeuttar-pradesh

भारत-नेपाल सीमा पर बसों के फर्जी परमिट का खेल, बागपत से महराजगंज तक मचा हड़कंप

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment