[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रोमांचक हो चला है. मैच के चौथे दिन भारत ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 228 रन पर 9 विकेट गिरा दिए. आखिरी दिन के खेल में भारत जल्दी से जल्दी आखिरी विकेट गिराकर लक्ष्य हासिल करना चाहेगा. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के पास 333 रन की बढ़त है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का नक्शा दो दिन के भीतर बदल दिया. पहली पारी में 474 रन बनाने के बाद मेजबान टीम एक वक्त फॉलोऑन देने का सपना देख रही थी लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी की सेंचुरी ने ऐसा होने नहीं दिया. मैच के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम को तार-तार करते हुए मुकाबला पूरी तरह से खेल दिया.
बुमराह और सिराज की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने जबरदस्त गेंदबाजी का नजारा पेश किया. पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों की खबर लेने वाले सैम कोस्टांस को जल्दी आउट करने के बाद बुमराह ने खतरनाक ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श को चलता किया. सिराज ने उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर मैच पूरी तरह से भारत की तरफ मोड़ दिया.
नीतीश रेड्डी ने बनाया मैच
भारतीय टीम ने एक वक्त ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 474 रन के जवाव में 191 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. यहां पर आकर 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई और मैच को ऑस्ट्रेलिया की पकड़ के दूर ले गए. इसी सीरीज में डेब्यू करने वाले युवा ने महज चौथे मैच में पहली टेस्ट सेंचुरी ठोक डाली. 189 बॉल पर 114 रन की पारी खेल मैच का नक्शा बदल दिया.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 12:40 IST
[ad_2]
Source link