[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीमों के बीच आपने एशिया कप में तीन बार मुकाबला देखा. जहां हर बार भारत अपने विपक्षी पर बीस पड़ा. एक बार फिर इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाने को तैयार हो जाइए. ये मुकाबला पुरुष नहीं बल्कि आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगा. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 30 सितंबर से महिला वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है जिसमें दुनिया की 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी. भारत की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. हरमनप्रीत कौर को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच देगी.
भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को फिर होंगी आमने सामने.
7 बार की चैंपियन है ऑस्ट्रेलिया की टीम
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का यह 13वां एडिशन है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 12 में से सात बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की है.ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. इसके बाद इंग्लैंड ने चार बार वहीं न्यूजीलैंड की टीम एक बार चैंपियन बनी है. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है. इस बार ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब के बचाव के लिए उतरेगा. 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से भारत खेलेगा वहीं 12 अक्टूबर को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी. भारतीय टीम को कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़.
वनडे महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज़, डायना बेग, एयमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल ज़ुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और सैयदा अरूब शाह.
[ad_2]
Source link