[ad_1]
Last Updated:
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 3 टीमें पहुंच गई है. भारत, न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी अंतिम चार में जगह बना ली है. अब सिर्फ एक स्थान खाली है जिसके लिए दो टीमों में मारामारी है. साउथ अफ्रीका और…और पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में 3 टीमें पहुंचीं.
हाइलाइट्स
- ऑस्ट्रेलिया-भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं
- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच से होगा चौथी टीम का फैसला
- अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बैटिंग कर चुकी थी. ऑस्ट्रेलिया के चेज करने के दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मूसलाधार बारिश की वजह से मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया गया. अंपायर ने काफी समय इंतजार किया लेकिन बाद में पाया कि मैदान का आउटफील्ड खेलने लायक नहीं था. रद्द हुए मैच से दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिया गया. ग्रुप ए से जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने सेमीफाइनल में कदम रखा है वहीं ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया ने एंट्री मारी है. चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल के लिए अब सिर्फ एक जगह खाली है. जिसके लिए दो टीमों के बीच जंग है.
ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीनों मैच खेल लिए हैं. उसके दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए. एक जीत से ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हैं. रद्द हुए मैच से उसे एक एक अंक मिले जबकि इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड जीत दर्ज कर उसने दो अंक बटोरे. ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट + 0.475 है. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम ने पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इस ग्रुप से सेमीफाइल में पहुंचने वाली दूसरी टीम साउथ अफ्रीका या अफगानिस्तान हो सकती है. दोनों टीमों के एक समान 3-3 अंक हैं. लेकिन अफ्रीका का नेट रनरेट अफगानिस्तान से कहीं बेहतर है. इसलिए साउथ अफ्रीका दूसरे और अफगानिस्तान तीसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट +2.140 है वहीं अफगानिस्तान का नेट रनरेट – 0.990 है.
रिजवान की कप्तानी पर लटकी तलवार… बाबर-अफरीदी सहित ये खिलाड़ी टीम से होंगे बाहर, एक्शन मोड में पीसीबी
साउथ अफ्रीका तीसरे और अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड से शनिवार को टकराएगा. अगर इस मैच को साउथ अफ्रीका जीतने में सफल रही तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 200 के अंतर से हरा दिया तो फिर अफगानिस्तान की टीम अंतिम 4 में एंट्री मार लेगी. मेजबान पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड सहित तीन टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.
4 दिन में 3 मैच बारिश की भेंट चढ़े
चैंपियंस ट्रॉफी में पिछले 4 दिन में 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. 25 फरवरी को साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका था.फिर 27 फरवरी पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस मैच में भी एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका. तीसरा मैच अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका.
New Delhi,Delhi
February 28, 2025, 23:23 IST
[ad_2]
Source link