Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Best boating site in dehradun : अगर आप घूमने देहरादून आ रहे हैं और जाम में नहीं फंसना चाहते हैं तो ये जगह बेस्ट है. यहां आपको पार्क मिलेगा, लजीज खाना मिलेगा और शाम को सनसेट का नजारा भी.

X

भीड़भाड़ से दूर, पक्षी प्रेमियों का गढ़, पहली रामसर साइट, देहरादून की ये जगह चुरा लेगी दिल

आसन बैराज में परिवार संग उठाये बोटिंग का लुत्फ

हाइलाइट्स

  • देहरादून में भीड़भाड़ से दूर आसन बैराज बेस्ट बोटिंग साइट है.
  • यहां पार्क, लजीज खाना और सनसेट का नजारा देखते ही बनता है.
  • अक्टूबर से अप्रैल तक आसन बैराज में विदेशी पक्षी आते हैं.

Boating site dehradun. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों पर्यटकों की काफी भीड़भाड़ है. ज्यादातर लोग सहस्त्रधारा और मसूरी जैसे पर्यटक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं, जहां कई घंटे उन्हें जाम में फंसे रहना पड़ रहा है. अगर आप घूमने के लिए देहरादून आ रहे हैं और जाम के झाम में नहीं फंसना चाहते हैं. भीड़भाड़ से दूर सुकून के पल गुजारना चाहते हैं तो इसके लिए आसन बैराज काफी अच्छा प्लेस है. यहां आप बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पार्क मिलेगा, जहां आपके बच्चे खेल सकते हैं. यहां की कैंटीन में आप लजीज व्यंजनों का भी स्वाद ले सकते हैं. शाम के समय बैराज के आसपास आपको कई तरह के पक्षी नजर आएंगे. सनसेट का मनोरम नजारा देख सकते हैं. देहरादून में बोटिंग के लिए आपको मसूरी झील ही जाना पड़ेगा, जो बहुत दूर है. अगर आप पंजाब और हरियाणा से आ रहे हैं, तो ये आपके नजदीक होगा. यहां एंट्री फीस 20 रुपए प्रति व्यक्ति है.

सुकून वाली लोकेशन

आसन बैराज घूमने आए पुनीत ने बताया कि वो शंकरपुर से यहां घूमने आए हैं. उनका परिवार भी यहां उनके साथ आया है. ये जगह शहर की भीड़भाड़ से दूर है, इसलिए वे यहां सुकून वाली लोकेशन पर आए हैं. यहां के गाइड विक्रम सिंह बताते हैं कि देहरादून से 45 किलोमीटर दूर आसन बैराज है. यहां हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के टूरिस्ट घूमने आते हैं. वीकेंड्स पर यहां काफी भीड़ होती है. पक्षी प्रेमी ज्यादा यहां आते हैं, जिन्हें वर्ड वाचिंग का शौक है.

विदेशी पक्षियों से गुलजार

आसन बैराज का संचालन जीएमवीएन करती है. यहां उसने कॉटेज और फूड रेस्टोरेंट भी बनाए हैं. अक्टूबर से अप्रैल तक यहां विदेशी पक्षियों से आसन नदी गुलजार रहती है. यहां बोटिंग के साथ-साथ लाइव जैकेट और गॉड्स भी उपलब्ध हैं ताकि टूरिस्ट को किसी भी तरह की परेशानी न हो. आसन बैराज उत्तराखंड की पहली रामसर वेटलैंड है, जहां नार्दन, पिनटेल्स, बार हेडेड गूज, ग्रे लेग गूज और वूली नेक्टड स्ट्राक जैसे लगभग 41 प्रजाति के विदेशी पक्षी आते हैं.

homelifestyle

भीड़भाड़ से दूर, पक्षी प्रेमियों का गढ़, पहली रामसर साइट, ये जगह जीत लेगी दिल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment