[ad_1]
Last Updated:
Thandi Sadak Nainital: नैनीताल की ठंडी सड़क, नैनी झील के किनारे स्थित एक शांत और सुकून भरी जगह है. यह सड़क वाहनों से मुक्त है और पैदल घूमने वालों के लिए परफेक्ट चॉइस है.

नैनीताल में झील के किनारे ठंडी सड़क स्थित है
हाइलाइट्स
- नैनीताल की ठंडी सड़क शांत और सुकून भरी जगह है.
- यह सड़क वाहनों से मुक्त और पैदल घूमने वालों के लिए उपयुक्त है.
- ठंडी सड़क मल्लीताल को तल्लीताल से जोड़ती है.
नैनीताल: उत्तराखंड का लोकप्रिय पर्यटन स्थल नैनीताल हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. नैनी झील, माल रोड, और स्नो व्यू पॉइंट जैसी जगहें तो खूब चर्चित हैं, लेकिन क्या आपने नैनीताल की एक खास और बेहद शांत जगह ‘ठंडी सड़क’ के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो अगली बार नैनीताल जाएं तो ठंडी सड़क की सैर जरूर करें.
जैसा कि नाम से ही पता चलता है, ठंडी सड़क साल भर ठंडी और सुकून देने वाली रहती है. यह सड़क नैनी झील के किनारे, माल रोड के उलटे दिशा में बनी है. यहां वाहनों की आवाजाही नहीं होती, जिससे यह जगह पैदल घूमने वालों के लिए बेहद उपयुक्त बन जाती है। घने पेड़ों की छांव, झील से आती ठंडी हवा और शांत माहौल इसे और भी खास बनाते हैं.
झील से आती ठंडी हवाओं के बीच सैर
स्थानीय निवासी दिनेश भोटिया बताते हैं कि झील के किनारे इस सड़क की दूसरी ओर घना जंगल है, जहां कई तरह की वनस्पति और जीव-जंतु पाए जाते हैं. झील से आती ठंडी हवा और चारों तरफ का सन्नाटा इस सड़क को और भी आकर्षक बना देता है. चाहे गर्मी हो या हल्की सर्दी, यहां हमेशा ठंडक बनी रहती है. दिनेश के अनुसार, यह सड़क ब्रिटिश काल से ही प्रसिद्ध है. अंग्रेज अधिकारी यहां टहलने आते थे। तब इसे ‘ठंडी सड़क’ कहा जाता था, और आज भी स्थानीय लोग और पुराने पर्यटक इसी नाम से इसे जानते हैं.
सुबह और शाम को घूमने वालों की पहली पसंद
दिनेश बताते हैं कि ठंडी सड़क प्रकृति के करीब होने की वजह से सुबह-सुबह टहलने का अनुभव बेहद खास होता है. शाम के समय भी यहां कई स्थानीय लोग और पर्यटक घूमने आते हैं. यह सड़क मल्लीताल को तल्लीताल से जोड़ती है. इसके आस-पास शनि मंदिर, गोल्ज्यू मंदिर, शिव मंदिर और पाषाण देवी मंदिर भी हैं, जो इसे आध्यात्मिक दृष्टि से भी खास बनाते हैं.
अगर आप नैनीताल की भीड़-भाड़ से दूर, किसी शांत और सुकून भरे स्थान की तलाश में हैं, तो ठंडी सड़क से बेहतर विकल्प नहीं हो सकता. यह जगह न सिर्फ घूमने के लिए, बल्कि आत्मिक शांति पाने के लिए भी एक आदर्श स्थान है.
[ad_2]
Source link