[ad_1]
Last Updated:
Dehradun Waterfall: देहरादून में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए शिखर वॉटरफॉल एक बेहतरीन जगह है. यहां नहाने और पिकनिक का आनंद ले सकते हैं. साफ-सफाई का ध्यान रखें ताकि प्राकृतिक सुंदरता बनी रहे.

गर्मियों के दिनों में पर्यटकों को भा रहा है देहरादून का हिडन वॉटर फॉल
हाइलाइट्स
- शिखर वॉटरफॉल देहरादून में गर्मी से राहत देता है.
- ठंडे पानी और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें.
- साफ-सफाई का ध्यान रखें ताकि सुंदरता बनी रहे.
देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों गर्मी बढ़ गई है. राजधानी देहरादून में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है. ऐसे में अगर आप गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो देहरादून के मुख्य शहर से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित शिखर वॉटरफॉल एक बेहतरीन जगह है. यहां आप दोस्तों के साथ आकर नहाने और मौज-मस्ती करने के साथ-साथ पिकनिक मनाने का भी आनंद ले सकते हैं. इस पिकनिक स्पॉट पर आप अपने खाने को खुद बना सकते हैं या पास के रेस्टोरेंट से मैगी और अन्य स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.
नहाने के साथ-साथ पिकनिक का भी मजा
चमोली जिले के रहने वाले नरेंद्र ने बताया कि वे देहरादून में नौकरी करते हैं और शहर में बढ़ती गर्मी के कारण अपने दोस्त के साथ शिखर फॉल घूमने आए हैं. उन्होंने कहा कि उनके गांव में अलकनंदा नदी बहती है, जहां वे अक्सर नहाते थे. शिखर फॉल में नहाकर उन्हें अपने गांव की याद आ गई, क्योंकि यहां का पानी भी बहुत ठंडा और ताजगी भरा है. नरेंद्र ने कहा कि अगर आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं तो यह जगह बहुत अच्छी है, लेकिन जरूरी है कि हम अपनी जगह को साफ-सुथरा रखें और अपना कूड़ा कचरा खुद लेकर जाएं.
साफ-सफाई रखें, तभी बनी रहेगी खूबसूरती
गौरव ने बताया कि देहरादून में तापमान काफी बढ़ गया है और शोर-शराबे से दूर शिखर फॉल एक अच्छी डेस्टिनेशन है. लेकिन उन्हें यह देखकर दुख हुआ कि कई लोग यहां अपने साथ लाए खाने-पीने के सामान और प्लास्टिक की बोतलें इधर-उधर फेंक कर जाते हैं. अगर हम ऐसा करते रहेंगे तो यह प्राकृतिक जल स्रोत जल्दी ही प्रदूषित हो जाएंगे.
वहीं, रुड़की से दोस्तों के साथ आए इंजीनियरिंग के छात्र योगेश ने बताया कि पढ़ाई का दबाव बहुत ज्यादा होता है, जिससे दिमाग में तनाव बना रहता है. उनके एक दोस्त ने उन्हें शिखर फॉल घूमने आने को कहा, जहां आकर उन्हें बहुत आराम मिला. योगेश ने कहा कि यहां का ठंडा पानी दिमाग को ताजगी और शांति देता है.
शिखर फॉल कैसे पहुंचें?
अगर आप भी शहर की भागदौड़ से दूर कुछ पल सुकून के बिताना चाहते हैं तो देहरादून का यह हिडन वॉटरफॉल आपके लिए एकदम सही जगह है. यहां पहुंचने के लिए आप आईएसबीटी से राजपुर वाली सिटी बस लेकर शहंशाही आश्रम पहुंचें. वहां से लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर आप इस खूबसूरत जगह पर पहुंच सकते हैं.
[ad_2]
Source link