Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

जोधपुर में भीषण गर्मी से परेशान एक चोर ने कूलर चोरी कर लिया और इसे एक्टिवा स्कूटर पर ले गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कूलर बरामद किया, लेकिन चोर अभी फरार है.

X

भीषण गर्मी में कूलर की चोरी! जोधपुर में एक्टिव हुआ गैंग, पुलिस ने कहा-सतर्क रहने की जरूरत

भीषण गर्मी में कूलर की चोरी

हाइलाइट्स

  • जोधपुर में चोर ने कूलर चोरी कर एक्टिवा पर ले गया.
  • पुलिस ने 150 सीसीटीवी की मदद से कूलर बरामद किया.
  • चोर फरार, आमजन को सतर्क रहने की आवश्यकता.

जोधपुर. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के इंतजाम कर रहे हैं, लेकिन जोधपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां गर्मी से परेशान एक चोर ने कूलर चोरी कर लिया! खास बात यह रही कि वह इसे एक्टिवा स्कूटर पर लादकर अपने घर तक ले गया ओर यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई. भीषण गर्मी में कूलर चोरी की खबर को लोकल 18 न्यूज़ ने प्राथमिकता से दिखाया था.

माता का थान पुलिस टीम ने दो दिनों तक कड़ी मेहनत की. समाजसेवी नरेंद्र गहलोत, जिन्होंने माता का थान क्षेत्र में  पुलिस को हर संभव सहयोग प्रदान किया. पुलिस ने डेढ़ सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और आखिरकार चोर के घर तक पहुंच गई. फुटेज में चोर द्वारा चोरी किए गए कूलर को घर पर उतारते हुए देखा गया. हालांकि, चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा, लेकिन पुलिस ने चोरी किया गया कूलर बरामद कर लिया. पुलिस ने फुटेज के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर आरोपी के घर दबिश दी, जहां से कूलर बरामद किया गया. जोधपुर में कूलर चोरी का यह मामला सुर्खियों में है, और पुलिस अभी भी फरार चोर की तलाश कर रही है.

आमजन को सतर्क रहने की आवश्यकता
माता का थान पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि, फिलहाल चोर की तलाश जारी है, और हमें उसके जल्द ही गिरफ्त में आने की उम्मीद है. CCTV जांच और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हम लगातार उसके पीछे हैं. उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में जोधपुर में कूलर चोरी के मामले चर्चा में बने हुए हैं. बढ़ती गर्मी के साथ कूलर और एसी जैसी चीजें चोरों की नजर में हैं, जिससे आमजन को सतर्क रहने की आवश्यकता है. यह मामला जहां एक ओर चोर की गर्मी से राहत पाने की अजीब हरकत को दर्शाता है.

homecrime

भीषण गर्मी में कूलर की चोरी! जोधपुर में एक्टिव हुआ गैंग, सतर्क रहने की जरूरत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment