[ad_1]
Summer Skin Care Tips : गर्मियों का मौसम आते ही धूप और पसीना हमारी त्वचा पर असर डालने लगता है. चेहरा बेजान लगने लगता है और कई बार मुंहासों, झाईंयों और लालपन जैसी समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं. ऐसे में चेहरे की देखभाल करना जरूरी हो जाता है. बाजार में भले ही हजारों प्रोडक्ट मौजूद हों, लेकिन उनकी जगह अगर कुछ ऐसा हो जो पूरी तरह से नेचुरल हो, तो असर और भी अच्छा होता है. इस आर्टिकल में हम आपको तीन ऐसे नेचुरल पाउडरों के बारे में बताएंगे जो गर्मी में आपकी त्वचा को राहत पहुंचा सकते हैं. ये न सिर्फ ताजगी देते हैं, बल्कि त्वचा को गहराई से साफ भी करते हैं.
1. मुल्तानी मिट्टी – ऑयली त्वचा के लिए वरदान
अगर आपकी त्वचा तैलीय है और गर्मी में चेहरे पर चिपचिपापन आ जाता है, तो मुल्तानी मिट्टी एक बेहतरीन उपाय है. यह मिट्टी त्वचा के अंदर तक जाकर सफाई करती है और पोर्स को खोलती है, जिससे धूल और पसीना बाहर निकल जाते हैं.
कैसे लगाएं – इसे गुलाब जल या ठंडे दूध के साथ मिलाकर लगाया जाए तो यह एक प्रभावी फेस पैक बन जाता है. नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल कम होता है और त्वचा हल्की व साफ दिखने लगती है.
यह भी पढ़ें – फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए इस्तेमाल करते हैं रेजर? ध्यान रखें ये 5 बातें, चमक उठेगा चेहरा! नहीं लगेगा कट
2. नीम पाउडर – मुंहासों का दुश्मन
गर्मियों में जिन लोगों की त्वचा पर बार बार मुंहासे निकलते हैं, उनके लिए नीम का पाउडर किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें मौजूद तत्व त्वचा से बैक्टीरिया को हटाने में मदद करते हैं.
कैसे लगाएं – इसे भी गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. यह न सिर्फ मुंहासों को कम करता है बल्कि त्वचा को साफ और तरोताजा भी बनाता है. इसके इस्तेमाल से चेहरे की रंगत भी निखरती है.
यह भी पढ़ें – गर्मी में काली हो गई है गर्दन और बाजू? 5 सरल, असरदार घरेलू उपाय से पाएं टैनिंग से छुटकारा, पहले जैसी हो जाएगी रंगत!
3. चंदन पाउडर – ठंडक और नमी का अहसास
चंदन एक ऐसा नाम है जो बरसों से भारतीय सौंदर्य परंपराओं में शामिल रहा है. गर्मियों में इसका इस्तेमाल करना चेहरे को ठंडक देने का सबसे आसान तरीका है. जब तेज धूप के कारण त्वचा जलन महसूस करती है या दाने निकल आते हैं, तो चंदन का पाउडर राहत देता है.
कैसे लगाएं – इसे गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो यह एक ठंडक देने वाला फेस पैक बन जाता है. हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करना त्वचा को ताजगी और नमी देता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
[ad_2]
Source link