Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सोहा अली खान ने बताया कि पटौदी पैलेस के पास ही उनके परिवार का पुश्तैनी घर है, जिसे पीली कोठी कहा जाता है. वहां ऐसा कुछ हुआ था, जिसकी वजह से नवाब परिवार को कोठी रातोंरात मजबूरी में छोड़ना पड़ गया था.

भूत ने मारा था जोरदार थप्पड़, गाल पर छप गया था निशान, नवाब फैमिली को रातोंरात खाली करनी पड़ी थी पीली कोठी

सोहा अली खान ने सुनाया दिल दहला देने वाला किस्सा.

हाइलाइट्स

  • सोहा अली खान ने बताई पीली कोठी की भूतिया कहानी .
  • नवाब परिवार ने घटना के बाद रातोंरात छोड़ दिया था घर.
  • आज भी पटौदी पैलेस के बगल में स्थित पीली कोठी है खाली.

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान की कुछ दिनों पहले ही हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ रिलीज हुई है. इस मूवी ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दी है. इसमें नुसरत भरूचा ने लीड रोल निभाया है. हाल ही में सोहा अली खान ने एक डरावनी कहानी बताई कि कैसे उनके परिवार को रातोंरात अपना घर खाली करना पड़ा था.

मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में सोहा अली खान ने भूतिया कहानियों पर चर्चा करते हुए बताया कि उनके परिवार को एक बार किसी अंजान शक्ति अनुभव हुआ था. सोहा का शाही परिवार पहले एक अलग महल में रहता था, जिसे जिसे पीली कोठी कहा जाता है. उनकी परदादी का मानना था कि उन्हें किसी आत्मा ने थप्पड़ मारा था, जिसके बाद पूरे परिवार ने तुरंत घर छोड़ने का फैसला किया था.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment