[ad_1]
Last Updated:
ये एक्टर बॉलीवुड में फ्लॉप रहे. उन्होंने “मोहब्बतें” से डेब्यू किया लेकिन सोलो हिट नहीं दे पाए. अब YRF प्रोडक्शन हाउस संभाल रहे हैं. इनके भाई और पिता का बॉलीवुड में सिक्का चलता है. भाभी भी नंबर वन एक्ट्रेस हैं.

एक्टर का करियर रहा फ्लॉप, चला गया था डिप्रेशन में
ये कहानी है बॉलीवुड के एक फ्लॉप एक्टर की. जो इंडस्ट्री की सबसे रईस फैमिली से आते हैं. इनके घर में हर कोई नामी है. पिता भी फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे तो अब भाई भी बॉलीवुड का इक्का कहलाते हैं. इनकी भाभी भी बेहद खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. मगर ये हीरो तरक्की के मामले में अभागा रहा.
ये कहानी है एक स्टार किड की. जो सिल्वर स्पून लेकर आए थे, फिर भी स्टारडम को छू नहीं पाए. हम बात कर रहे हैं उदय चोपड़ा की. यशराज फिल्म्स के मालिक यश चोपड़ा के बेटे और आदित्य चोपड़ा के छोटे भाई उदय चोपड़ा. जिनकी भाभी रानी मुखर्जी हैं. उदय ने फिल्मों में किस्मत अजमाई लेकिन कई फ्लॉप उनके सिर मंड गईं. वह करियर में एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए.
उदय चोपड़ा की हिट और फ्लॉप फिल्में
उदय चोपड़ा ने 2000 में “मोहब्बतें” से धमाकेदार एंट्री मारी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे बड़े नाम थे, और फिल्म सुपरहिट भी रही. लेकिन उदय चोपड़ा का उदय बॉलीवुड में न हो सका. क्योंकि फिल्म की सारी लाइमलाइट बिग बी और शाहरुख ले गए. आगे चलकर उन्होंने ‘मेरे यार की शादी है’ (2002) में जिम्मी शेरगिल के साथ काम किया और ये फिल्म हिट रही. लेकिन इसके बाद ‘सुपारी’ (2003), ‘नील एंड निक्की’ (2005) और ‘प्यार इम्पॉसिबल’ (2010) जैसी फिल्मों में दिखे लेकिन सब की सब फ्लॉप रही.
उदय चोपड़ा ने कितनी फिल्में की हैं
उदय चोपड़ा ने करियर में बतौर हीरो करीब 11 फिल्मों में काम किया. उनके करियर की सबसे चर्चित फिल्में धूम फ्रेंचाइजी और मोहब्बतें ही रहीं. लेकिन ये फिल्में मल्टीस्टारर थीं. बतौर सोलो वह एक भी हिट नहीं दे सके.
52 की उम्र में भी कुंवारे
उदय चोपड़ा 52 साल के हो गए हैं लेकिन वह अब तक कुंवारे हैं. उन्होंने आजतक शादी नहीं की. उनका नाम तनिषा मुखर्जी से लेकर नरगिस फाखरी तक के साथ जुड़ा. मगर नरगिस के साथ उनका रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. कहते हैं कि दोनों की बात शादी तक भी पहुंच गई थी. एक इंटरव्यू में नरगिस ने ये बात स्वीकार की थी कि उन्होंने एक्टर को 5 साल डेट किया था. कहा जाता है कि उदय चोपड़ा ने ही शादी के लिए मना कर दिया था. इस बात से नरगिस भी काफी दुखी हो गई थीं और देश छोड़कर न्यूयॉर्क चली गई थीं.
[ad_2]
Source link