Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

एक आम लड़की की तरह इस हसीना ने भी शादी के सपने देखे थे. तैयारी पूरी थी, लेकिन आखिरी समय में मंगेतर ने ऐसा धोखा दिया कि दुल्हन ही नहीं पूरा परिवार टूट गया. वो शादी के लिए बहुत एक्साइटेड थी और उससे भी ज्यादा अपने…और पढ़ें

मंगेतर ने दिया धोखा, अकेले हनीमून पर निकली हसीना, मुट्ठीभर बजट वाली फिल्म ने कूटे करोड़ों

2014 में आई थी ये फिल्म.

हाइलाइट्स

  • 11 साल पुरानी है फिल्मी कहानी.
  • विकास बहल ने फिल्म का किया था डायरेक्ट.
  • छोटे बजट की फिल्म ने किया था धमाल.

नई दिल्ली. शादी के बाद रिश्ता सिर्फ दो लोगों के बीच नहीं, बल्कि दो परिवारों के बीच भी होता है. नए रिश्ते के साथ दो घरों की इज्जत बनती हैं. दूल्हा-दुल्हन के साथ रिश्तेदार भी महीनों से तैयारी कर रहे होते हैं. तीज-त्योहार हों या शादी ब्याह… हिंदी से लेकर साउथ सिनेमा ने इसे खूबसूरती के साथ परोसा. सिनेमा के इतिहास को 100 साल से ज्यादा का वक्त गुजर गया है और इस गुजरे वक्त के साथ सिनेमा ने शादी से लेकर विदाई और सुहागरात से हनीमून को बाखूबी से हाजिर किया. लेकिन क्या आप उस हसीना का कहानी को जानते हैं, जिसको उसके मंगेतर ने धोखा दिया तो पहले तो खूब रोना धोना किया और फिर अकेले हनीमून पर निकल गई.

करीब 11 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई, जिसमें फिल्म की हसीना अकेले ही हनीमून पर निकल गई. फिल्म को बनाते वक्त शायद डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने भी नहीं सोचा था कि फिल्म पर्दे पर रिलीज होती ही धमाल करेगी. मुट्ठीभर बजट वाली इस फिल्म से मेकर्स की बल्ले-बल्ले हो गई थी. बिना शादी के हनीमून? ये पहले न सुना न ही देखा था, लेकिन 11 साल पहले डायरेक्टर विकास बहल ने पर्दे पर इसे दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘क्वीन’ है.

डायलॉग ने जीते कई दिल
‘मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है..आपको धीरे-धीरे पता चलेगा’, विकास बहल की ‘क्वीन’ में रानी यानी कंगना रनौत के डायलॉग ने कई दिल जीते. साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया था. कंगना रनौत के साथ राजकुमार राव जैसे कलाकारों ने इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में कंगना रनौत ‘रानी मेहरा’ के किरदार में नजर आई थीं.

Queen, Queen Film, Queen Budget, Queen Collection, Vikas Bahl directed film Queen, Kangana Ranaut when went alone on honeymoon, Kangana Ranaut super successful Film Queen, Queen worldwide Collection, low budget film Queen, Bollywood Low Budget Hit Movie, Kangana Ranaut, कंगना रनौत, विकास बहल, क्वीन फिल्म

मेहंदी लगने के बाद ‘रानी’ को धोखा मिला था. फोटो साभार-वीडियो ग्रैब.

क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो रानी मेहरा की है, जो दिल्ली के एक इलाके में रहती हैं और राहुल नाम के एक लड़के से प्यार करती हैं, जिससे उसकी शादी होने वाली है, लेकिन शादी से एक दिन पहले राहुल रानी से शादी करने से मान कर देता है, जिसके बाद वो अकेले अपने हनीमून पर निकल जाती है और नई जिंदगी जीती है. इस दौरान उनके कई दोस्त भी बनते हैं, जिसके साथ वो खुलकर लाइफ जीना सिखाती है और राहुल को अपनी लाइफ से आउट कर देती है. कंगना कई बार अपने इंटरव्यू में ये कह भी चुकी हैं. ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है.

Queen, Queen Film, Queen Budget, Queen Collection, Vikas Bahl directed film Queen, Kangana Ranaut when went alone on honeymoon, Kangana Ranaut super successful Film Queen, Queen worldwide Collection, low budget film Queen, Bollywood Low Budget Hit Movie, Kangana Ranaut, कंगना रनौत, विकास बहल, क्वीन फिल्म

कंगना रनौत की ये सबसे सफल फिल्मों में से एक है.

पब्लिक रेस्टरूम में कपड़े बदलती थीं ‘क्वीन’
विकास बहल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म का बजट इतना कम था कि वो कंगना के लिए एक वैनिटी वैन भी नहीं खरीद सकते थे. उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने ‘क्वीन’ की शूटिंग की थी. विकास ने बताया था कि हम एक दिन में 3-4 जगह पर शूट करते करते थे. कंगना को पब्लिक रेस्टरूम (शौचालयों) में या जिस भी रेस्तरां में वो खाना खाने के लिए रुकते थे, वहां जाकर तैयार होती थी.

फिल्म में कंगना की सुझाव के बाद जोड़े सीन्स
फिल्म में कंगना के सुझाव के बाद कुछ सीन जोड़े गए. इटालियन शेफ के साथ KISS सीन और एक छोटा सा सीन जहां रानी एम्स्टर्डम में एक अजनबी से अपनी तस्वीर खींचने के लिए कहती है, जैसे सीन बाद में फिल्म में जोड़े गए. फिल्म की गान ‘हंगामा हो गया’ का रीमिक्स वर्जन एम्स्टर्डम के क्लब एनएल में शूट किया गया था, जहां पहली बार एक हिंदी गाना बजाया गया था.

Queen, Queen Film, Queen Budget, Queen Collection, Vikas Bahl directed film Queen, Kangana Ranaut when went alone on honeymoon, Kangana Ranaut super successful Film Queen, Queen worldwide Collection, low budget film Queen, Bollywood Low Budget Hit Movie, Kangana Ranaut, कंगना रनौत, विकास बहल, क्वीन फिल्म

धोखे के बाद ‘रानी’ अकेले हनीमून पर निकली थी.

लो बजट फिल्म, तगड़ा प्रॉफिट
साल 2014 में रिलीज हुई ये लो बजट फिल्म सिर्फ 23 करोड़ की लागत से बनी थी. फिल्म के रिलीज होने से पहले मेकर्स को भी इतनी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करेगी. इस लो बजट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रॉफिट कमाया था. 23 करोड़ी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

फिल्म के गानों ने भी मचाया धमाल
फिल्म के गानों ने भी खूब धूम मचाया था. फिल्म में कंगना रनौत की एक्टिंग की इतनी तारीफ की गई कि उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था.

homeentertainment

मंगेतर ने दिया धोखा, अकेले हनीमून पर निकली हसीना

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment