Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Amroha News: यूपी के अमरोहा में सामूहिक विवाह समारोह में अजब गजब मामला देखने को मिला. यहां तीन बच्चों का पिता दूल्हा बना. नई नवेली दुल्हन भी खुशी-खुशी शादी करने तैयार थी, तभी पुलिस आ धमकी…

मंडप में एक-दूसरे को देख मुस्कुरा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, पुलिस ने रुकवा दी शादी

पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज किया. (सांकेतिक)

अमरोहाः उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में फर्जीवाड़ा पकड़ में आया. यहां धूमधाम से शादी हो रही थी, इसी बीच अचानक पुलिस आ धमकी और एक जोड़े से पूछताछ करने लगी. दूल्हा -दुल्हन का आधार कार्ड मांगा. दूल्हे का आधार कार्ड देख पुलिस को यकीन नहीं हुआ. तीन बच्चों का पिता नई नवेली से शादी करने वाला था, लड़की भी खुशी-खुशी शादी करने तैयार थी, लेकिन पुलिस ने आपत्ति जताते हुए दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर डाली. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला…

अमरोहा में शनिवार को नगर के शिव इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. यहां पर गजरौला ब्लॉक के गांव बावनपुरा माफी की रहने वाली प्रियंका का विवाह अमरपाल नामक लड़के के साथ होना था. लड़की पक्ष के लोग तो पहुंचे लेकिन, लड़का या उसके पक्ष के लोग नहीं आए. ऐसी स्थिति में लड़की पक्ष के लोगों ने घपलेबाजी करते हुए अमरपाल की जगह पर गांव सलेमपुर गोसाई के रहने वाले कपिल कुमार को दूल्हा बनाकर मंडप में बैठा दिया. खास बात यह है कि कपिल के पास अमरपाल नाम का आधार कार्ड भी मिला है और मंडप में एंट्री भी कपिल ने अमरपाल नाम से की थी.

खुशी-खुशी शादी होने ही वाली थी कि किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस को बताया गया कि कपिल पहले से ही शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप भी है, उसकी पत्नी का नाम कोमल है. फिर अधिकारी हरकत में आए और जांच की तो मामला सही निकला. तत्काल उनके विवाह को रोकते हुए दहेज के सामान को वापस कर लिया. इससे दोनों परिवारों के अरमान अधूरे रह गए और फर्जीवाड़े के मामले में दूल्हा-दूल्हन के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. प्रकरण में आरोपित युवती और युवक के खिलाफ शासकीय धनराशि के अपहरण, धोखाधड़ी और गलत तरीके से लाभ लेने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

homeuttar-pradesh

मंडप में एक-दूसरे को देख मुस्कुरा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, पुलिस ने रुकवा दी शादी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment