[ad_1]
Last Updated:
इडंस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर एजाज खान का शो काफी समय से अश्लील कंटेंट फैलाने के आरोप को लेकर चर्चा में हैं. रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ के कई कंटेस्टेंट की फोटोज और वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं. शो को होस्ट एक्ट…और पढ़ें

गहना वशिष्ट एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं
हाइलाइट्स
- एजाज खान का शो ‘हाउस अरेस्ट’ विवादों में है.
- गहना वशिष्ठ ने शो का बचाव किया है.
- राज कपूर की फिल्म का उदाहरण दिया.
नई दिल्ली. गहना वशिष्ठ ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वह कई एड में भी नजर आ चुकी हैं. टीवी पर भी उन्होंने अपना टैलेंट दिखाया है. अब वह एजाज खान के विवादित शो ‘हाउस अरेस्ट’ का हिस्सा हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने शो पर अश्लीलता फैलाने के आरोपों को लेकर प्रियंका चोपड़ा, राधिका आप्टे और राज कपूर की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का जिक्र किया है.
एजाज खान का ओटीटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ इन विवादों में है.उनके इस शो पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. शा की कंटेस्टेंट गहना वशिष्ठ ने इन सब आरोपों को छोटी सोच बताया है. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा, मंदाकिनी और राधिका आप्टे जैसी एक्ट्रेसेस का नाम लेते हुए इस विवादित शो का बचाव किया है.
राज कपूर की ब्लॉकबस्टर का दिया हवाला
गहना वशिष्ठ समेत और कई लोग इस शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. शो में कुछ वल्गर चीजें दिखाई गईं. टास्क के नाम पर कंटेस्टेंट अपने कपड़े उतारते दिखे. इसी को लेकर विवाद हो गया और शो की बैन की मांग शुरू हो गई और गहना भी विवादों में आ गईं. हालांकि, गहना का कहना है कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है.हम सब कंर्फटेबल हैं..एजाज और उल्लू ने हमें सिर्फ प्लेटफॉर्म दिया है. मुझे गलत तरीके से टारगेट किया जा रहा है.जो काम हम कर रहे हैं वो कई बड़ी एक्ट्रेसेस करती हैं, जो हमारे शो में हैं वो कुछ अलग तो नहीं ‘राम तेरी गंग मैली’ में मंदाकिनी ने टॉपलेस सीन दिया था. किसी ने कुछ नहीं कहा, राधिका आप्टे भी टॉपलेस होकर नजर आ चुकी हैं. लेकिन तब भी कोई आपत्ति नहीं हुई फिर हमारे इस शो से कैसे अश्लीलता फैल रही है. ये तो ढोंग हैं.’
“If all the contestants are 18+, & comfortable, Why do people have a problem?”
Her name is Gehana Vasisth. She was arrested before in illegal porn movie production case along with Raj Kundra.
Let’s not forget that there’s a huge difference between a reality show and platforms… pic.twitter.com/4FET4sPUgk
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) May 2, 2025
[ad_2]
Source link