Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मंदिर के महंत कर रहे थे महाकुंभ जाने की तैयारी, अचानक पुलिस के पास पहुंची कॉल, सुनते ही सन्न रह अफसर

बरेली. बरेली में एक मंदिर के महंत की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को मंदिर के अंदर ही ईंट और पत्थर से सिर कुचलकर अंजाम दिया गया. महंत जल्दी ही कुंभ नहाने जाने वाले थे लेकिन उसके पहले ही उनका कत्ल कर दिया गया. सुबह-सुबह शिष्य ने थाने पहुंचकर मर्डर की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. खास बात यह भी है कि कुछ समय पहले भी इसी मंदिर इलाके में एक और महंत की हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया गया था. पुलिस अभी तक उसका खुलासा भी नहीं कर पाई है. अब महंत की हत्या के मामले के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया है.

मंदिर के महंत की हत्या की ये सनसनीखेज वारदात थाना फरीदपुर के पंचोमी गांव में काली माता मंदिर की है. मंदिर में रहकर मंदिर के महंत श्रीचंद्र गिरी मंदिर में देखरेख का काम करते थे. मंदिर में आने-जाने वाले हर एक भक्त का खास तरह से ध्यान रखते थे. आरोप है कि और दूसरे मंदिर के महंत लोग उनसे रंजिश रखते थे. बीती रात मंदिर के महंत श्री चंद्र गिरी खाना खाने के बाद मंदिर परिसर में ही बने आवास में सो गए. मंदिर के एक शिष्य अमित गिरी की मानें तो सुबह उठकर उसने सबसे पहले महंत को खून से लथपथ पड़े देखा. तुरंत ही पड़ोस के मंदिर पर जाकर इसके महंत को जाकर बताया. फिर पुलिस को सूचना दी.

टशन में था युवक, AC कोच में कर रहा था सफर, नखरे देख GRP ने पूछा – ‘कौन हो तुम?’ नाम सुनते ही मची भागमभाग

जैसे-जैसे दिन चढ़ा मंदिर के महंत श्री चंद्र की हत्या की खबर पूरे इलाके में फैल गई. मंदिर के शिष्य अमित गिरी की माने तो कुछ समय पहले भी इसी इलाके में एक और बाबा की हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया गया था. सूचना के बाद एक के बाद एक कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. महंत की हत्या क्यों और किसने की इसको लेकर छानबीन शुरू की. महंत का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चौकी में अकड़ में बैठे थे दरोगा, रात में अचानक आए DSP, नाम पूछते ही किया गिरफ्तार, देखते रह गई पुलिस

महंत श्री चंद्र का शिष्य अमित गिरी मंदिर के आसपास दूसरे मंदिरों के महंतों पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा रहा है. खास बात यह भी है कि महंत श्री चंद्र गिरी अगले एक-दो दिन में कुंभ स्नान को जाने वाले थे. महंत की हत्या के खुलासे के लिए सर्विलांस सहित पुलिस की तीन टीमों को लगाया है.

Tags: Bareilly news, Shocking news, UP news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment