[ad_1]
Last Updated:
Astrology Predictions May 2025 : सूर्य का ये गोचर सिंह राशि, कन्या राशि और कुंभ राशि के जातक के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. हर क्षेत्र में सफलता प्राप्ति के योग हैं. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. व्यापार में वृद्धि ह…और पढ़ें

राशि फल
हाइलाइट्स
- मई 2025 में सूर्य देव वृषभ राशि में गोचर करेंगे.
- सिंह, कन्या, कुंभ राशि के लिए शुभ रहेगा.
- रुका हुआ धन वापस मिलेगा, व्यापार में वृद्धि होगी.
अयोध्या. वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद जब एक ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसका प्रभाव मानव जीवन सहित राशि चक्र की 12 राशियों के जातकों पर देखने को मिलता है. ये असर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर का विशेष महत्त्व होता है. ज्योतिष गणना के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य मई 2025 में गोचर करने वाले. इसका प्रभाव कुछ राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि उस राशि में कहीं आप भी तो शामिल नहीं हैं.
हर क्षेत्र में सफलता
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक ग्रह गोचर के मुताबिक, साल 2025 के मई महीने में सूर्य देव वृषभ राशि में गोचर करेंगे. सूर्य का ये गोचर सिंह राशि, कन्या राशि और कुंभ राशि के जातक के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. सूर्य देव की विशेष कृपा से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. सिंह राशि के जातक के लिए सूर्य का ये गोचर बेहद शुभ साबित होगा. करियर में सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी.
मिलेगा इनका साथ
कन्या राशि के जातक के लिए ये समय बेहद खास रहने वाला है. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. पढ़ाई में सफलता प्राप्त होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में खुशियां रहेंगी. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. कुंभ राशि के जातक के लिए स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. लव लाइफ शानदार रहेगी. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरी में सीनियर का साथ मिलेगा.
[ad_2]
Source link