[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Hybrid vegetable plants : 27 से 28 दिन में ये पौधा तैयार हो जाता है, जो पूरी तरह से हाइब्रिड है. इसकी बढ़िया उपज का यही राज है. आप यहां अपना बीज देकर भी पौधा ले सकते हैं. ये पौधे आपको…
![मऊ में यहां मिल रहे दो रुपये में 20 रुपये वाले हाइब्रिड सब्जियों के पौधे मऊ में यहां मिल रहे दो रुपये में 20 रुपये वाले हाइब्रिड सब्जियों के पौधे](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/HYP_4937655_1737815095000_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=270)
Hybrid vegetable plants
हाइलाइट्स
- दो रुपये के ये पौधे किसानों को बना देंगे मालामाल.
- 27-28 दिन में तैयार हो जाती है नर्सरी.
- रोज गार्डन अनुसंधान केंद्र में पौधे उपलब्ध हैं.
सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप सब्जी के पौधे लेने के बारे में सोच रहे हैं तो अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. जो पौधे मार्केट में आपको 10 से 20 में मिलेंगे, उससे बेहतर पौधे मऊ के रोज गार्डन में इतने कम दाम में मिल रहे हैं कि कीमत सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा. ऐसे में अगर आप सब्जी की खेती करने के लिए पौधा लेना चाहते हैं तो आप एक बार रोज गार्डन के अनुसंधान केंद्र में जरूर जाएं.
मॉडिफाई कर उगाए
यहां काम करने वाले राम समुझ लोकल 18 से बताते हैं कि उनके यहां सब्जी के तमाम किस्म के पौधे उगाए जाते हैं. ये पौधे मॉडिफाई करके उगाए जाते हैं, जिससे इन पौधों में फल अच्छा लगते हैं. राम समुझ यादव बताते हैं कि इन पौधों को तैयार करने के लिए कोकोफीट, बर्निंग कोलाइट आए पारलाइट को मिलकर ट्रे में भरा जाता है. 27 से 28 दिन में ये पौधा तैयार हो जाता है. ये पौधा पूरी तरह से हाइब्रिड होता है जिससे इसकी उपज बढ़िया होती है.
लौकी-करेला तैयार
आप यहां अपना बीज देकर भी पौधा ले सकते हैं. यदि आप अपना बीज देते हैं तो तैयार होकर वो पौधा आपको एक रुपये प्रति पीस पड़ेगा. यदि बिना बीज दिए पौधे खरीदना चाहते हैं तो रोज गार्डन के अनुसंधान केंद्र में ये आपको दो रुपये प्रति पीस मिलेगा. इस समय यहां लौकी और करेला का पौधा यहां तैयार हो चुका है. यहां जो भी तैयार किया जाता है वो पूरी तरह से प्यूरीफायर करके तैयार किया जाता है ताकि उन पौधों से उपज बढ़िया हो.
Mau,Uttar Pradesh
January 25, 2025, 22:15 IST
[ad_2]
Source link