Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Citronella cultivation : इसकी खेती एक साल में तीन बार फायदा देती है. छह महीने में फसल तैयार हो जाती है. 60 हजार तक की कमाई की जा सकती है.

X

मच्छरों को भगाता है इस पौधे का तेल, किसानों के लिए खुला साइड बिजनेस का दरवाजा

यह खेती साल में तीन बार देगी लाभ

कन्नौज. आलू, मक्का, गेहूं और धान जैसी पारंपरिक फसलों से हटकर कुछ अलग उगाने के बारे में सोच रहे किसान भाइयों के लिए सुगंध एवं स्वाद विकास केंद्र (FFDC) नया आइडिया लेकर आया है. FFDC के कृषि वैज्ञानिक एक ऐसे पौधे की बात कर रहे हैं जिसकी खेती करके एक साल में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. इस पौधे को सिट्रोनेला नाम से जाना जाता है. ये एक ऐसा पौधा है जिसकी पत्तियों से तेल निकाला जाता है और वो तेल मच्छरों व कीड़े-मकोड़ों को भागने वाले उत्पाद में इस्तेमाल होता है. सिट्रोनेला की खेती का सही समय मानसून है. इसकी खेती एक साल में तीन बार लाभ देने वाली है.

कैसे लगाएं 

सिट्रोनेला की पौध लगाने के लिए इसमें स्लिप लगाई जाती है. ये करीब छह महीने में तैयार हो जाती है. इसकी पहली कटिंग छह महीने बाद ले सकते हैं. इसके बाद ये फसल बहुत तेजी से बढ़ती है. अब चार-चार महीने में इसकी कटिंग ली जा सकती है. सिट्रोनेला पौधे को हर दिन धूप की जरूरत होती है. इसे नम और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगाना चाहिए. सिट्रोनेला को नियमित पानी की जरूरत पड़ती है. ये ऐसा पौधा है जो एक बार लगने पर करीब पांच से छह साल तक लाभ देता है. इससे करीब 50 से 60 हजार रुपये तक की कमाई की जा सकती है.

क्या बोले वैज्ञानिक

लोकल 18 से बात करते हुए FFDC के कृषि वैज्ञानिक कमलेश कुमार बताते हैं कि सिट्रोनेला के पौधे की खेती बहुत ही आसान है. इसकी फसल  छह महीने में ही तैयार हो जाती है और छह साल तक मुनाफा देती है. पहली कटिंग के लिए छह महीने रुकना होगा. लेकिन अगली कटिंग चार महीने में ही तैयार हो जाती है. इसके बाद से ये हर-चार महीने में कटिंग के लिए तैयार हो जाता है. इसकी पत्तियों से निकलने वाला तेल मॉस्किटो ऑयल रूप में प्रयोग में किया जाता है. किसानों के लिए ये बढ़िया साइड बिजनेस हो सकता है.

homeagriculture

मच्छरों को भगाता है इस पौधे का तेल, किसानों के लिए खुला साइड बिजनेस का दरवाजा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment